गुड मॉर्निंग न्यूज़ : सुबह के प्रमुख समाचार एक नजर में 

0 0
Read Time:13 Minute, 31 Second

न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में:

सुर्खियां

  • पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान में इटावा सीट से लोकसभा सांसद रामशंकर कठेरिया को बिजली अधिकारी से मारपीट के आरोप में विशेष मजिस्ट्रेट एमपी-एमएलए कोर्ट ने दोषी करार दिया है
  • शनिवार को कांग्रेस ने एक सीमेंट कंपनी के अधिग्रहण का उदाहरण देते हुए आरोप लगाया है कि बीजेपी सरकार कुछ चुनिंदा पूंजीपतियों के लिए जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है
  • विपक्षी दलों के ‘इंडिया’ गठबंधन की अगली बैठक मुंबई में होगी और इस बैठक का आयोजन शिवसेना (यूबीटी) करेगी. ये जानकारी शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने दी है
  • शिक्षा नगरी कोटा में स्टूडेंट्स सुसाइड के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.में बीते दो दिन में मध्यप्रदेश और बिहार के दो स्टूडेंट्स ने कथित तौर पर सुसाइड किया है
  • तोशाखाने मामले में गिरफ़्तार होने के बाद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक वीडियो संदेश ज़ारी किया गया है
  • एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ज्ञानवापी पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की रिपोर्ट को बाबरी मस्जिद से जोड़कर अपनी आशंका ज़ाहिर की है
  • राजस्थान के भीलवाड़ा ज़िले के कोटड़ी में हुए कोयला भट्टी कांड में कोटड़ी थानाध्यक्ष खीवराज गुर्जर को निलंबित कर दिया गया है
  • संयुक्त अरब अमीरात के सिनेमाघरों में अगले हफ्ते से बार्बी का प्रदर्शन किया जाएगा. वहां सरकार ने इस फिल्म की रिलीज़ को मंजूरी दे दी है
  • तोशाखाना मामले में कोर्ट के फैसले के बाद इमरान ख़ान को लाहौर स्थित उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया है. कोर्ट ने उन्हें तीन साल जेल की सज़ा सुनाई है. उन पर एक लाख रुपये जुर्माना भी लगाया है

प्रधानमंत्री मोदी और प्रचंड ने भारत-नेपाल सहयोग के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को अपने नेपाली समकक्ष पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’ से फोन पर बात की तथा दोनों देशों के बीच दोस्ती के गहरे संबंधों को और मजबूत करने के लिए भारत-नेपाल सहयोग के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की। मोदी और प्रचंड के बीच फोन पर बातचीत दोनों देशों के मध्य उच्च स्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा का हिस्सा है।

राहुल की सदस्यता अब तक बहाल क्यों नहीं हुई, क्या अविश्वास प्रस्ताव पर उनके बोलने का डर है: कांग्रेस

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने ‘मोदी उपनाम’ वाली टिप्पणी से जुड़े मानहानि के मामले में राहुल गांधी को उच्चतम न्यायालय से राहत मिलने के एक दिन बाद शनिवार को कहा कि अब तक उसके नेता की सदस्यता की बहाल क्यों नहीं की गई। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने यह सवाल भी किया कि ‘क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इसका डर लग रहा है कि राहुल गांधी लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बोल सकते हैं?’

चार साल पूरे होने पर मुझे और अन्य पीडीपी नेताओं को नजरबंद किया गया : महबूबा

श्रीनगर। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को दावा किया कि जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद-370 को निरस्त किए जाने के चार साल पूरे होने पर उन्हें और उनकी पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं को नजरबंद कर दिया गया है, जबकि कई अन्य को हिरासत में लिया गया है। महबूबा ने ट्वीट किया, “आज मुझे और मेरे पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं को नजरबंद कर दिया गया। आधी रात को पुलिस द्वारा पार्टी के कई लोगों को अवैध तरीके से हिरासत में लिए जाने के बाद शनिवार को यह कार्रवाई की गई। सर्वोच्च अदालत में (जम्मू-कश्मीर में) सामान्य स्थिति के बारे में भारत सरकार के झूठे दावों का मानसिक उन्माद से प्रेरित उसके कार्यों से पर्दाफाश हो गया है।”

ओडिशा में गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की शुरुआत की

भुवनेश्वर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की उपस्थिति में राष्ट्रीय राजमार्ग-53 के बहुप्रतीक्षित कामाख्यानगर-दुबुरी चार लेन खंड का उद्घाटन किया। ओडिशा की दो दिवसीय यात्रा पर भुवनेश्वर पहुंचे शाह ने अपने कार्यक्रम की शुरुआत स्वतंत्रता सेनानी और “भारत रत्न” गोपीनाथ बोरदोलोई को श्रद्धांजलि देकर की। उन्होंने कहा कि जीवन गोपीनाथ बोरदोलोई की वजह से आज संपूर्ण पूर्वोत्तर क्षेत्र भारत का हिस्सा है।

सिख विरोधी दंगे : दिल्ली की अदालत ने जगदीश टाइटलर का जमानती बांड स्वीकार किया

नयी दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने 1984 के सिख विरोधी दंगों के दौरान पुल बंगश में हुई हत्याओं से संबंधित मामले में कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर का जमानती बांड शनिवार को स्वीकार कर लिया। अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट विधि गुप्ता आनंद ने कहा कि आरोपी को पहले ही एक सत्र अदालत से अग्रिम जमानत मिल चुकी है।

ओडिशा में गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की शुरुआत की

भुवनेश्र केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की उपस्थिति में राष्ट्रीय राजमार्ग-53 के बहुप्रतीक्षित कामाख्यानगर-दुबुरी चार लेन खंड का उद्घाटन किया। ओडिशा की दो दिवसीय यात्रा पर भुवनेश्वर पहुंचे शाह ने अपने कार्यक्रम की शुरुआत स्वतंत्रता सेनानी और “भारत रत्न” गोपीनाथ कविराज अप ओ 9बोरदोलोई को श्रद्धांजलि देकर की। उन्होंने कहा कि गोपीनाथ बोरदोलोई की वजह से आज संपूर्ण पूर्वोत्तर क्षेत्र भारत का हिस्सा है।

ज्ञानवापी परिसर में वैज्ञानिक सर्वेक्षण का काम दूसरे दिन जारी, मुस्लिम पक्ष भी शामिल

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने शनिवार को दूसरे दिन ज्ञानवापी परिसर में वैज्ञानिक सर्वेक्षण का काम शुरू किया। सरकारी वकील राजेश मिश्रा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शनिवार को दूसरे दिन के सर्वे कार्य में मुस्लिम पक्ष के पांच लोग भी शामिल हुए।

एनपीएस के खिलाफ दो रेलवे यूनियन 10 अगस्त को रैली निकालेंगी

नयी दिल्ली। रेलवे की दो प्रमुख यूनियन ने शनिवार को घोषणा की कि वे पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) को बहाल करने के लिए दबाव बनाने के वास्ते 10 अगस्त को यहां एक रैली आयोजित करेंगी। नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमेन (एनएफआईआर) और नॉर्दर्न रेलवे मजदूर यूनियन (यूआरएमयू) ने कहा कि रामलीला मैदान में होने वाली रैली को अन्य रेल यूनियन का भी समर्थन मिलेगा।

एनपीएस के खिलाफ दो रेलवे यूनियन 10 अगस्त को रैली निकालेंगी

नयी दिल्ली। रेलवे की दो प्रमुख यूनियन ने शनिवार को घोषणा की कि वे पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) को बहाल करने के लिए दबाव बनाने के वास्ते 10 अगस्त को यहां एक रैली आयोजित करेंगी। नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमेन (एनएफआईआर) और नॉर्दर्न रेलवे मजदूर यूनियन (यूआरएमयू) ने कहा कि रामलीला मैदान में होने वाली रैली को अन्य रेल यूनियन का भी समर्थन मिलेगा।

मणिपुर में उग्रवादियों ने तीन लोगों की हत्या की, कर्फ्यू में ढील की अवधि घटाई गई

इंफाल। मणिपुर के बिष्णुपुर जिले में शुक्रवार देर रात उग्रवादियों ने पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार सुबह बताया कि जिले के क्वाक्टा इलाके में तीनों लोगों को सोते समय गोलियां मारी गईं और फिर उन पर तलवार से हमला किया गया।

नया विश्व रिकॉर्ड बनाने पर नेपाल, नॉर्वे के पर्वतारोही को किया गया सम्मानित

काठमांडू। तीन महीने के भीतर 8,000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाली दुनिया की सभी 14 चोटियों पर चढ़ने वाले सबसे तेज पर्वतारोही बनने का नया विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले एक नेपाली और नार्वे के एक पर्वतारोही को शनिवार को सम्मानित किया गया। क्रिस्टिन हारिला और तेनजेन (लामा) शेरपा दोनों का काठमांडू लौटने पर नेपाल की उप पर्यटन मंत्री सुशीला शिरपाली ठाकुरी ने स्वागत किया। दोनों ने 10 दिन पहले ही पाकिस्तान की के-2 पर्वत शिखर की चढ़ाई पूरी की थी।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान गिरफ्तार; भ्रष्टाचार के मामले में तीन साल जेल की सजा

इस्लामाबाद, पांच अगस्त (भाषा) पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को भ्रष्टाचार के एक बहुचर्चित मामले में दोषी पाये जाने और तीन साल जेल की सजा सुनाये जाने के बाद शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। अदालत के इस फैसले के बाद खान पांच साल तक किसी भी सार्वजनिक पद पर आसीन नहीं हो सकेंगे। तीन महीने में दूसरी बार खान को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले, उन्हें अल-कादिर ट्रस्ट भ्रष्टाचार मामले में नौ मई को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय परिसर से गिरफ्तार किया गया था।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Blog ज्योतिष

साप्ताहिक राशिफल : 14 जुलाई दिन रविवार से 20 जुलाई दिन शनिवार तक

आचार्य पंडित शरद चंद्र मिश्र अध्यक्ष – रीलीजीयस स्कॉलर्स वेलफेयर सोसायटी सप्ताह के प्रथम दिन की ग्रह स्थिति – सूर्य मिथुन राशि पर, चंद्रमा तुला राशि पर, मंगल और गुरु वृषभ राशि पर, बुध और शुक्र, कर्क राशि पर, शनि कुंभ राशि पर, राहु मीन राशि पर और केतु कन्या राशि पर संचरण कर रहे […]

Read More
Blog national

तीन दिवसीय राष्ट्रीय पर्यावरण संगोष्टी सम्पन्न

द्वितीय राष्ट्रीय वृक्ष निधि सम्मान -२०२४ हुए वितरित किया गया ११००० पौधों का भी वितरण और वृक्षारोपण महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के धाराशिव ज़िले की तुलजापुर तहसील के गंधोरा गाँव स्थित श्री भवानी योगक्षेत्रम् परिसर में विगत दिनों तीन दिवसीय राष्ट्रीय पर्यावरण संगोष्टी का आयोजन किया गया। श्री भवानी योगक्षेत्रम् के संचालक गौसेवक एवं पर्यावरण संरक्षक योगाचार्य […]

Read More
Blog uttar pardesh

सनातन धर्म-संस्कृति पर चोट करते ‘स्वयंभू भगवान’

दृश्य 1 : “वो परमात्मा हैं।” किसने कहा ? “किसने कहा का क्या मतलब..! उन्होंने ख़ुद कहा है वो परमात्मा हैं।” मैं समझा नहीं, ज़रा साफ कीजिये किस परमात्मा ने ख़ुद कहा ? “वही परमात्मा जिन्हें हम भगवान मानते हैं।” अच्छा आप सूरजपाल सिंह उर्फ़ भोलेबाबा की बात कर रहे हैं। “अरे..! आपको पता नहीं […]

Read More
error: Content is protected !!