एनआईआई ब्यूरो
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर के अंग्रेजी विभाग में विभिन्न साहित्यिक गतिविधियां आयोजित की जाएगी जिसमें एम ए के विद्यार्थी प्रतिभाग करेंगे यह गतिविधियां लिटरेरी क्लब के तत्वावधान में आयोजित होगी आज विभिन्न गतिविधियों की रूपरेखा तय करने के लिए अध्यक्ष प्रो अजय कुमार शुक्ला एवं लिटरेरी क्लब से जुड़े हुए विद्यार्थियों के साथ बैठक में यह निर्णय लिया गया। इन साहित्यिक गतिविधियों में वे सब गतिविधियां शामिल होंगी जो की व्यक्तित्व विकास में सहायक होगी अध्यक्ष प्रोफेसर अजय कुमार शुक्ला ने बताया की क्लासरूम टीचिंग के साथ-साथ विद्यार्थियों को उनके व्यक्तित्व विकास, आत्मविश्वास एवं कल्पना शीलता को बढ़ाने के लिए गतिविधियां आवश्यक रूप से आयोजित होनी चाहिए उसी क्रम में ऐसा निर्णय लिया गया है उन्होंने बताया हर एक इवेंट का प्रभारी एक विद्यार्थी को बनाया गया है जो की विभिन्न विद्यार्थियों के साथ कोऑर्डिनेट कर गतिविधियां आयोजित करेगा।
इसकी निगरानी एक शिक्षक के द्वारा की जाएगी प्रोफेसर शुक्ला ने बताया कि कहानी लेखन प्रतियोगिता अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह में आयोजित की जाएगी जिसका प्रभार प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थी सुधांशु राय को दिया गया है। इसके साथ ही साथ वाद विवाद तथा ग्रुप डिस्कशन कि जिम्मेदारी श्वेता उपाध्याय और बिपिन गुप्ता को दी गई है,भाषण प्रतियोगिता की जिम्मेदारी जाह्नवी सिंह और आनंद को दी गई है। कविता लेखन प्रतियोगिता प्रकृति पटेल देखेंगी इसके साथ ही साथ क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी जिसकी जिम्मेदारी क्रमशः श्वेता उपाध्याय एवं कुशाग्र मिश्रा की होगी।
थिएटर से जुड़ी गतिविधियां भी होगी आयोजित
प्रो अजय शुक्ल ने बताया कि बातचीत के दौरान विद्यार्थियों में थिएटर के प्रति रुझान देखने को मिला इसके लिए उन्होंने थिएटर से संबंधित गतिविधियां भी आयोजित करने के लिए कहा है आज की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि शेक्सपियर एवं मारलो के नाटकों से जुड़े हुए कुछ अंश का मंचन किया जाएगा इनका मार्गदर्शन शोध छात्रा कीर्ति श्रीवास्तव के द्वारा किया जाएगा.इन गतिविधियों का उद्देश्य छात्रों के अंदर आत्मविश्वास लाना एवं उनके अंदर छिपे रचनात्मक पहलू को उजागर करके उनका मनोबल बढ़ाना हैं।