कुलपति पैदल गयी अपने कार्यालय, ई-व्हीकल से पहुची संवाद भवन
एनआईआई ब्यूरो
गोरखपुर। समाज को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन आज ‘नॉन मोटराइज्ड व्हीकल डे’ पर अपने प्रशासनिक भवन स्थित कार्यालय पैदल गईं। कुलपति के साथ कुलसचिव प्रो. शांतनु रस्तोगी, वित्त अधिकारी संत प्रकाश सिंह एवं शिक्षकगण भी पैदल प्रशासनिक भवन पहुँचे। इसके बाद प्रशासनिक भवन स्थित अपने कार्यालय से वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा संवाद भवन में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में शामिल होने कुलपति प्रो. पूनम टंडन इलेक्ट्रिक व्हीकल से पहुँची।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. टंडन ने कहा ‘नॉन मोटराइज्ड व्हिकल डे’ के माध्यम से समाज को पर्यावरण संरक्षण का सकारात्मक संदेश देने की विश्विद्यालय ने एक बेहतर पहल की है। शहर के अन्य हिस्से में नॉन-मोटराइज्ड व्हिकल जोन बनाया जाये जहाँ सिर्फ पैदल, साईकल, रिक्सा तथा ई-रिक्शा से ही आवागमन हो। कुलपति ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता अभियान के तहत प्रत्येक माह के अंतिम कार्य दिवस पर ”नॉन मोटराइज्ड व्हिकल डे” मनाने का निर्णय लिया गया है।
एम एस सी रसायन विज्ञान
दिनांक-03.10.2023
- समय- पूर्वाहन 10:00 बजे तक
- अनारक्षित। = 98 या इससे अधिक
- ईडब्ल्यूएस। =90 या इससे अधिक
- अन्य पिछड़ा वर्ग =82 या इससे अधिक
- अनुसूचित जाति = समस्त
एम ए शिक्षाशास्त्र
दिनाँक : 04.10.2023
- समय : 11:00 बजे से 01:00 बजे तक
- ई डब्लू एस सभी
- ओ बी सी 40 अंक तक
- एस सी 40 अंक तक
एम.ए / एम.एस.सी गणित
दिनांक 5.10.2023
- समय 11:00 से 1:00 बजे तक
- ईडब्ल्यूएस समस्त अभ्यर्थी
- अन्य पिछड़ा वर्ग 72 अंक
- अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति समस्त अभ्यर्थी
- एम ए / एम एस सी सांख्यिकी
- सभी संवर्ग समस्त अभ्यर्थी