एनआईआई ब्यूरो
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय द्वारा नई शिक्षा नीति, सीबीसीएस पैर्टन, किस कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया जाए और शुल्क प्रारूप पर आधारित एक कार्यशाला का आयोजन 27 जुलाई को दीक्षा भवन में किया जाएगा। पूरे दिन कई सत्रों में कार्यक्रम का आयोजन होगा। एक दिवसीय कार्यशाला में संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्य और प्रबंधकगण का शामिल होना अनिवार्य है। जो महाविद्यालय कार्यशाला में शामिल नहीं होंगे। उन्हें विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से परीक्षा केंद्र नहीं बनाने के साथ अन्य सुविधाओं से भी वंचित किया जाएगा। नई शिक्षा नीति को लागू करने के लिए शासन की ओर से समय समय पर निर्देश विश्वविद्यालय प्रशासन को मिल रहा है। इस कड़ी में कार्यशाला का आयोजन 27 जुलाई को प्रस्तावित किया गया है। जहां, विशेषज्ञों की ओर से प्रबंधकों और प्राचार्यों का मार्गदर्शन किया जाएगा। तत्पश्चात, उनके सवालों का जवाब भी देंगे।