एनआईआई ब्यूरो
गोरखपुर। शासन की मंशा के अनुरूप व दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर के कुलपति प्रोफेसर राजेश सिंह के दिशा निर्देश के अनुक्रम में विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग में विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर अजय शुक्ला द्वारा आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। प्रोफेसर अजय शुक्ला ने बताया कि इस कमेटी में विभाग की प्रोफेसर शिखा सिंह को प्रभारी , डॉ. पंकज सिंह, डॉ बृजेश कुमार को सह प्रभारी बनाया गया है।
इसके साथ ही विभाग के एमए थर्ड सेमेस्टर के छात्र नितेश सिंह, रजनीश दुबे, पीयूष सिंह, सोनल यादव व संगम चतुर्वेदी को सदस्य बनाया गया है जो कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत विभाग में विभिन्न तरह के कार्यक्रमो को आयोजित करने में समन्वय करेंगे। अभी हाल में ही गत 22 जुलाई को अंग्रेजी विभाग ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन आदि को तिरंगा वाले प्रोफाइल से तिरंगामय कर दिया था तथा इसके साथ ही विभाग के सभी शिक्षकों व छात्रों ने भी अपने सोशल मीडिया साइट पर राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में तिरंगे की डी पी एवं प्रोफ़ाइल लगायी थी।