शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए विश्वविद्यालय प्रतिबद्ध

0 0
Read Time:9 Minute, 39 Second

एनआईआई ब्यूरो

गोराखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर.राजेश सिंह ने आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर प्रशासनिक भवन में ध्वजारोहण किया। शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय को स्किल डेवलपमेंट के हब के रूप में विकसित किया जाएगा। आज के दौर में अगर कोई बच्चा हिंदी के साथ फ्रेंच, अंग्रेजी के साथ यूरोपियन भाषाओं का अध्ययन करता है तो उसे रोजगार मिलने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। उन्होंने कहा कि आज का वक्त एनआईआरएफ रैंकिंग, qs रैंकिंग, नैक मूल्यांकन का वक्त है। विश्वविद्यालय शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के प्रति प्रतिबद्ध है।

विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से अपनी रैंक को सुधारने के लिए प्रयास किया जा रहा है। नैक मूल्यांकन को लेकर एसएसआर रिपोर्ट जमा करने का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। कुलपति ने कहा कि नई शिक्षा नीति के अंतर्गत विश्वविद्यालय की ओर से वर्ष 2020 में 63 नए रोजगार पर कोर्स की शुरुआत की गई है। इनमें 90 फ़ीसदी कोर्स का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है। अब अन्य विश्वविद्यालयों की ओर से भी इन कोर्स के संचालन के बारे में जानकारी गोरखपुर विश्वविद्यालय से मांगी जा रही है। कुलपति ने कहा कि संस्थाएं राष्ट्र निर्माण की प्रयोगशाला है। आज हमें अपने नायकों को याद करना है।

बड़े फक्र की बात है कि भारत सरकार द्वारा 11 से 13 अगस्त के बीच में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत करोड़ घरों पर तिरंगा लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिसे हमने सफलतापूर्वक हासिल कर लिया है। इसके अलावा 11-17 अगस्त तक स्वतंत्रता दिवस सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।इसके अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से स्वतंत्रता की अहमियत जन-जन को बताई जा रही है । कुलपति ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज की अगुवाई में उच्च शिक्षा को सर्व सुलभ बनाने के लिए गोरखपुर विश्वविद्यालय कृत संकल्पित है। इसके अंतर्गत आजादी के अमृत महोत्सव में 27-28 अगस्त को एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।

शिक्षक दिवस पर 100 शिक्षकों को करेंगे सम्मानित

कुलपति ने कहा कि शिक्षक दिवस के अवसर पर 100 शिक्षकों को विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से सम्मानित किया जाएगा। इसमें 50 शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण रिसर्च कार्यों के लिए सीड मनी उपलब्ध कराई जाएगी। जबकि, 50 को शिक्षा में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा।

अन्तर राष्ट्रीय पुरातन छात्र सम्मेलन 5-7 सितंबर को

विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से राष्ट्रीय पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन 30 अप्रैल से 2 मई तक किया गया था। इसके अंतर्गत तकरीबन 15000 पूर्व छात्रों का डेटाबेस विश्वविद्यालय प्रशासन ने तैयार किया है पुरातन छात्रों की मांग पर ही विश्वविद्यालय की ओर से एक अंतरराष्ट्रीय पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन 5 से 7 सितंबर के बीच किया जाएगा। इसके अलावा 24-26 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी पर एक अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन होगा। दिसंबर में एक अंतरराष्ट्रीय कानक्लेव बाबा गोरखनाथ, संत कबीर और बुद्धा पर किया जाएगा। साथ ही दिसंबर के आखिरी सप्ताह या जनवरी के प्रथम सप्ताह में सार्क देशों के कुल पतियों का सम्मेलन भी विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से आयोजित किया जाएगा।

तूलिका और विजय ने बढ़ाया मान

कुलपति ने कहा कि कॉमनवेल्थ गेम्स में गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्र विजय कुमार ने कांस्य पदक और तूलिका मान ने रजत पदक हासिल कर विश्वविद्यालय का नाम पूरे देश में रोशन किया है। दोनों ही खिलाड़ियों को एक कार्यक्रम का आयोजन कर सम्मानित किया जाएगा। आज का जमाना खेल का जमाना है। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से खेलों को बढ़ावा देने के लिए स्पोर्ट्स फैलोशिप दी जा रही है। पहले वर्ष में 50 खिलाड़ियों ने दाखिला लिया और वह फेलोशिप का लाभ ले रहे हैं।

संतकबीर शोधपीठ में दी जाएगी 10 फेलोशिप

कुलपति ने कहा कि संस्कृत मंत्रालय की ओर से विश्वविद्यालय प्रशासन को संतकबीर शोध पीठ मिली है। इसके अंतर्गत विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से 10 फैलोशिप विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी। इससे अगर कोई छात्र संत कबीर पर पीएचडी करना चाहता है तो फैलोशिप का लाभ ले सकेगा। इसके अलावा विश्वविद्यालय में निर्माणाधीन गोरखनाथ शोध पीठ के अंतर्गत भी ये फैलोशिप विद्यार्थियों को दी जा रही है इस साल के आखिर तक भवन तैयार हो जाएगा इसके अंतर्गत 8 सेल बनाए गए हैं। इसके साथ ही साथ चार देशों में नाथ पंथ के केंद्र खोले जाने की प्रक्रिया भी तेजी से चल रही है। जल्द ही इसे भी पूर्ण कर लिया जाएगा।

कुलपति ने किया तिरंगा यात्रा को रवाना

  • ध्वजारोहण के पश्चात अलकनन्दा महिला छात्रावास से निकाली गई तिरंगा यात्रा

गोरखपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अलकनंदा महिला छात्रावास से तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा को कुलपति प्रोफेसर राजेश सिंह ने रवाना किया। इस अवसर पर कुलपति की धर्मपत्नी ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। तिरंगा यात्रा रोडवेज बस स्टेशन, अंबेडकर चौक सहित विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस छात्रावास पहुंचकर संपन्न हुई। इससे पूर्व अलकनन्दा महिला छात्रावास की अभिरक्षिका प्रोफेसर शोभा गौड़ द्वारा छात्रावास में ध्वजारोहण किया गया। छात्राओं को संबोधित करते हुए अभिरक्षिका प्रोफेसर शोभा गौड़ ने कहा कि लंबे संघर्ष के बाद ब्रिटिश हुकूमत से हमें आज़ादी मिली थी। देश के अनगिनत सपूतों और वीरांगनाओं ने स्वतंत्रता को अपने लहू से सींचा। उन्होंने मातृभूमि पर अपने प्राण न्योछावर किए।

प्रोफेसर गौड़ ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के 75 साल पूरे होने पर भारत सरकार ने ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ अभियान शुरू किया है जिसके तहत देशभर में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसीक्रम में आज छात्रावास से तिरंगा यात्रा निकाली गई। कहा कि देशवासियों में देशभक्ति की भावना जगाने के लिए ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की शुरुआत की गई है इसका असर दिख भी रहा है। शहर हो या गांव देश के असंख्य घरों की छतों पर राष्ट्रीय ध्वज लहराते दिख रहे हैं। इस मौके पर छात्रावास की अधीक्षिका डॉ. मीतू सिंह, डॉ. दीपा श्रीवास्तव सहित सभी कर्मचारी व छात्राएं मौजूद रहीं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Blog ज्योतिष

साप्ताहिक राशिफल : 14 जुलाई दिन रविवार से 20 जुलाई दिन शनिवार तक

आचार्य पंडित शरद चंद्र मिश्र अध्यक्ष – रीलीजीयस स्कॉलर्स वेलफेयर सोसायटी सप्ताह के प्रथम दिन की ग्रह स्थिति – सूर्य मिथुन राशि पर, चंद्रमा तुला राशि पर, मंगल और गुरु वृषभ राशि पर, बुध और शुक्र, कर्क राशि पर, शनि कुंभ राशि पर, राहु मीन राशि पर और केतु कन्या राशि पर संचरण कर रहे […]

Read More
Blog national

तीन दिवसीय राष्ट्रीय पर्यावरण संगोष्टी सम्पन्न

द्वितीय राष्ट्रीय वृक्ष निधि सम्मान -२०२४ हुए वितरित किया गया ११००० पौधों का भी वितरण और वृक्षारोपण महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के धाराशिव ज़िले की तुलजापुर तहसील के गंधोरा गाँव स्थित श्री भवानी योगक्षेत्रम् परिसर में विगत दिनों तीन दिवसीय राष्ट्रीय पर्यावरण संगोष्टी का आयोजन किया गया। श्री भवानी योगक्षेत्रम् के संचालक गौसेवक एवं पर्यावरण संरक्षक योगाचार्य […]

Read More
Blog uttar pardesh

सनातन धर्म-संस्कृति पर चोट करते ‘स्वयंभू भगवान’

दृश्य 1 : “वो परमात्मा हैं।” किसने कहा ? “किसने कहा का क्या मतलब..! उन्होंने ख़ुद कहा है वो परमात्मा हैं।” मैं समझा नहीं, ज़रा साफ कीजिये किस परमात्मा ने ख़ुद कहा ? “वही परमात्मा जिन्हें हम भगवान मानते हैं।” अच्छा आप सूरजपाल सिंह उर्फ़ भोलेबाबा की बात कर रहे हैं। “अरे..! आपको पता नहीं […]

Read More
error: Content is protected !!