न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में:
सुर्खियां
- EWS के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।
- निकाह-हलाला पर सुप्रीम कोर्ट में नियमित सुनवाई शुरू होगी।
- स्कूल-कॉलेजों में हिंदुत्व पढ़ाएं’:रायपुर में RSS की बैठक, डॉ. मनमोहन बोले- कांग्रेसियों के बाप-दादाओं ने संघ का तिरस्कार किया।
- आर्टिकल 370 पर भिड़े कश्मीर के दो पूर्व CM: महबूबा बोलीं- 370 की वापसी होगी, आजाद ने कहा था- बहाली के सपने न देखें।
- अंतिम संस्कार के लिए नहीं मिलेगा आतंकी का शव: SC ने कहा- भावनाओं का सम्मान, लेकिन यह कानूनन सही नहीं।
- अगस्त में बढ़ी रिटेल महंगाई:दाल-चावल और गेहूं के दाम बढ़ने से महंगाई 7% पर पहुंची, जुलाई में 6.7% रही थी।
- एशिया कप फाइनल में भारतीय फैंस के साथ भेदभाव: स्टेडियम में घुसने नहीं दिया, बोले- पाकिस्तानी जर्सी पहनकर आओ।
ज्ञानवापी शृंगार गौरी मामले की पोषणीयता पर सवाल उठाने वाली याचिका खारिज, सुनवाई जारी रहेगी
वाराणसी। वाराणसी की जिला अदालत ने सोमवार को ज्ञानवापी शृंगार गौरी मामले की पोषणीयता पर सवाल उठाने वाली मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज कर दी और कहा कि वह पूजा के अधिकार की मांग वाली याचिका पर सुनवाई जारी रखेगी।
केंद्र, राज्य सरकारों की पशुओं में ढेलेदार त्वचा रोग को नियंत्रित करने की कोशिशें जारी: मोदी
ग्रेटर नोएडा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर मवेशियों में ढेलेदार त्वचा रोग के प्रसार को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही हैं। इस बीमारी के कारण कारण देश के विभिन्न हिस्सों में मवेशियों की मौतें हुई हैं।
जाम में फसने पर बेंगलुरु में मरीज को बचाने के लिए डॉक्टर ने लगाई 3 किमी. तक दौड़
बेंगलुरु में डॉक्टर ने अपने मरीज की जान बचाने के लिए ऐसा कदम उठाया जो दूसरों के लिए मिसाल बन गया है। ये डॉक्टर हैं मणिपाल हॉस्पिटल में गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के सर्जन डॉ. गोविंद नंदकुमार। जो 30 अगस्त को एक अर्जेंट लेप्रोस्कोपिक गॉलब्लैडर की सर्जरी करने जा रहे थे, लेकिन वे सरजापुर-मराठल्ली पर जाम में फंस गए। डॉ. नंदकुमार ने ट्रैफिक देखकर सोचा कि देर होने से महिला की जान को खतरा हो सकता है, इसलिए उन्होंने कार वहीं छोड़ दी और सर्जरी करने के लिए तीन किलोमीटर तक दौड़ लगाकर हॉस्पिटल पहुंचे।
कांग्रेस ने ‘खाकी निक्कर में आग’ संबंधी ट्वीट किया, भाजपा, आरएसएस ने निशाना साधा
नई दिल्ली। कांग्रेस ने सोमवार को खाकी निक्कर में आग लगी होने की एक तस्वीर ट्वीट की और कहा कि ‘देश को नफरत की बेड़ियों से मुक्त होना है’, जिस पर भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने आरोप लगाया कि मुख्य विपक्षी दल हिंसा के लिए उकसा रहा है।
एनआईए ने मादक पदार्थ-आतंकवाद से जुड़े मामले में 50 स्थानों पर छापे मारे
नई दिल्ली। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने आतंकवादियों, अपराधियों और मादक पदार्थों के तस्करों के बीच कथित साठगांठ को समाप्त करने के लिए सोमवार को तीन राज्यों और राष्ट्रीय राजधानी में 50 स्थानों पर छापे मारे।
आप ने गुजरात में पार्टी कार्यालय पर छापा मारे जाने का दावा किया; पुलिस का इनकार
अहमदाबाद। आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं ने दावा किया है कि पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचने के शीघ्र बाद स्थानीय पुलिस ने अहमदाबाद के नवरंगपुरा इलाके में आप के डेटा प्रबंधन कार्यालय पर छापा मारा, लेकिन उसे कुछ नहीं मिला।
गृह मंत्रालय ने सोनाली फोगाट की मौत की सीबीआई जांच के आदेश दिये
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता सोनाली फोगाट की मौत के मामले की सोमवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने के आदेश दिये।
धोखाधड़ी मामले में मध्य प्रदेश ईओडब्ल्यू ने बिशप को किया गिरफ्तार
जबलपुर (मप्र)। मध्य प्रदेश आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने जबलपुर स्थित बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया के चेयरमैन-सह-बिशप पीसी सिंह को धोखाधड़ी करने के मामले में सोमवार को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
गोगरा-हॉटस्प्रिंग्स क्षेत्र से वापसी की प्रक्रिया तय कार्यक्रम के अनुरूप जारी : भारतीय सेना प्रमुख
नई दिल्ली। सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने सोमवार को कहा कि पूर्वी लद्दाख में गोगरा-हॉटस्प्रिंग्स क्षेत्र में पेट्रोलिंग प्वाइंट 15 से भारतीय और चीनी सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया ‘‘निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार’’ चल रही है।
सुप्रीम कोर्ट सीएए की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर 31 अक्टूबर को सुनवाई करेगा
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को कहा कि वह संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर 31 अक्टूबर को सुनवाई करेगा।
चार्ल्स ने संसद को संबोधित किया, कहा- दिवंगत मां ने निस्वार्थ कर्तव्य की मिसाल पेश की
लंदन। ब्रिटेन के महाराज के रूप में चार्ल्स तृतीय ने सोमवार को पहली बार संसद को संबोधित करते हुए महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को श्रद्धांजलि दी और ‘‘संवैधानिक शासन के अनमोल सिद्धांतों’’ को बनाए रखने में अपनी ‘‘प्रिय दिवंगत मां’’ द्वारा पेश की गई निस्वार्थ कर्तव्य की मिसाल का पालन करने का संकल्प लिया।
यूक्रेन का जवाबी हमला जारी, रूस की सीमा तक पहुंचने का दावा किया
खारकीव (यूक्रेन)। यूक्रेन ने सोमवार को रूस के खिलाफ युद्ध में जवाबी कार्रवाई जारी रखते हुए दावा किया कि उसने एक के बाद एक गांवों को मुक्त कराया है और उसने एक क्षेत्र में आश्चर्यजनक कार्रवाई करते हुए हमलावरों को सीमा तक पीछे धकेल दिया।
खुदरा मुद्रास्फीति अगस्त में बढ़कर सात प्रतिशत पर, आरबीआई बढ़ा सकता है नीतिगत दर
नई दिल्ली। सब्जी, मसाले जैसे खाने के सामान के दाम बढ़ने से खुदरा महंगाई दर अगस्त महीने में बढ़कर सात प्रतिशत पर पहुंच गयी। इसके साथ पिछले तीन महीने से खुदरा मुद्रास्फीति में आ रही कमी थम गयी है। सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली।
औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर जुलाई में सुस्त पड़कर चार माह के निचले स्तर 2.4 प्रतिशत पर
नई दिल्ली। विनिर्माण, बिजली और खनन जैसे क्षेत्रों में खराब प्रदर्शन के कारण देश में औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) की वृद्धि दर जुलाई में सुस्त पड़कर चार महीने के निचले स्तर 2.4 प्रतिशत पर आ गई।
टी20 विश्व कप टीम में बुमराह, हर्षल की वापसी, शमी स्टैंड-बाय में
नई दिल्ली। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और डेथ ओवरों के विशेषज्ञ गेंदबाज हर्षल पटेल की चोट से उबरने के बाद ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले आगामी टी20 विश्व कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में वापसी हुई है।