- दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर
- महाविद्यालयों के सभी पाठ्यक्रमों में दाखिले की तारीख बढ़ी
गोरखपुर। शैक्षणिक सत्र 2022&23 में विश्वविद्यालय व सम्बद्ध राजकीय अनुदानित व स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों में स्नातक, शोध व अन्य समस्त पाठ्यक्रमों में सीबीसीएस सेमेस्टर प्रणाली के प्रथम/तृतीय/ पंचम व सप्तम सेमेस्टर के लिए पंजीकरण 30 अगस्त 2022 को ही प्रारम्भ कर दिया गया था तथा फार्म भरने की तिथि दिनांक 05 सितंबर 2022 थी। जिसको विस्तारित करके 16 सितंबर 2022 कर दिया गया था। आई.टी.सी. सेल के आंकड़ों के अनुसार अभी मात्र 30 प्रतिशत महाविद्यालयों ने छात्रों का रजिस्ट्रेशन कराया है। कुलसचिव श्री विशेश्वर प्रसाद ने बताया कि सभी महाविद्यालय व विश्वविद्यालय के समस्त विषयों के छात्रों का रजिस्ट्रेशन दिनांक 16 सितंबर 2022 की रात्रि 12-00 बजे तक करा लें।
और रजिस्ट्रेशन के समय सभी प्रकार के शुल्क (जैसे-रजिस्ट्रेशन शुल्क, परीक्षा शुल्क, विश्वविद्यालय शुल्क, स्पोटर्स शुल्क एवं अन्य) भी अवश्य जमा कराना सुनिश्चित करें। जिन छात्रों का शुल्क दिनांक 16 सितंबर 2022 तक नहीं जमा होगा वो आने वाले दिनों (अक्टूबर व दिसम्बर) में मिडटर्म व इण्ड टर्म परीक्षा केलिए परीक्षा फार्म नहीं भर पायेंगे तथा सम्बन्धित महाविद्यालय कोई नया एडमिशन भी नहीं ले पायेंगे। कुलसचिव श्री विशेश्वर प्रसाद ने कहा कि बार-बार समय बढ़ाने से विश्वविद्यालय का शैक्षणिक कैलेण्डर प्रभावित हो जाता है। ऐसी स्थिति में विश्वविद्यालय आखिरी तिथि बढ़ाने के पक्ष में नहीं है।