गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्रावासों में रहने वाले विद्यार्थियों में आपसी सदभाव को बढ़ाने के लिए छात्रावास आवंटन की प्रक्रिया में विश्वविद्यालय प्रशासन ने बदलाव किया है। नई व्यवस्था के अंतर्गत अब संतकबीर छात्रावास, स्वामी विवेकानंद, गौतमबुद्ध और आरपी शुक्ल छात्रावास में परास्नातक, स्नातक और पीएचडी के विद्यार्थी एक साथ रहेंगे। इसे लेकर विश्वविद्याल प्रशासन ने दिशा निर्देश जारी किया है। जारी के निर्देश के अनुसार संतकबीर छात्रावास में पीएचडी, परास्नातक के छात्रों के साथ साथ स्नातक द्वितीय और बीए तृतीय वर्ष और स्पोर्ट्स फलोशिप के छात्र शामिल होंगे। जबकि, स्वामी विवेकानंद में पीएचडी, परास्नातक, बीएड, एमएड के साथ एलएलबी और बीएएलएलबी का आवंटन होगा।
गौतमबुद्ध छात्रावास में बीएससी, बीए, बीकॉम प्रथम वर्ष छात्रों के साथ पीएचडी और स्पोर्ट्स फेलोशिप के छात्र एवं आरपी शुक्ला छात्रावास में बीएससी एजी, बीटेक, बीबीए और बीसीए के विद्यार्थियों को आवंटित होगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ऑनलाइन फार्म विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। जिन अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन फार्म नहीं भरा, उसे तत्काल भर लें। जिन विद्यार्थियों ने सत्र 2022-23 हेतु प्रवेश शुल्क एवं रजिस्ट्रेशन शुल्क नहीं जमा किया है उनके आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा। दिनांक 17.09.2022 को छात्रावास आवंटन की सूची जारी की जाएगी। विवि ने स्पष्ट किया है कि किसी भी सूरत में बिना आवंटन के किसी भी छात्र को छात्रावास में रहने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ऐसे छात्रों को चिन्हित कर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कठोर कार्रवाई की जाएगी।