न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में:
सुर्खियां :
- यूक्रेन से मेडिकल की पढ़ाई छोड़कर लौटे स्टूडेंट्स की याचिका पर SC में सुनवाई होगी।
- दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होगी।
- रॉबिन उथप्पा ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास: 2006 में टीम इंडिया के लिए किया था डेब्यू, 2015 में आखिरी बार ब्लू जर्सी में उतरे थे।
- एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट के इंजन में आग लगी:प्लेन में टेक ऑफ से पहले धुंआ भरा; 147 लोग सवार थे, सभी सुरक्षित निकाले गये।
- पार्थ-अर्पिता की जमानत पर सुनवाई: कोर्ट में ही रोने लगी अर्पिता मुखर्जी; पार्थ बोले- चैन से जीने दो, मैंने एक रुपए भी नहीं खाया।
- राजस्थान के CM अशोक गहलोत बोले- आज भी इंग्लिश नहीं बोल पाता: कहा- नेता अंग्रेजी में बात करें तो टोकता हूं- क्या यहां से जाऊं मैं।
- हिजाब विवाद पर सुनवाई: वकील बोले- बैन से लड़कियां स्कूल छोड़ मदरसे में जाने को मजबूर होंगी; सुप्रीम कोर्ट ने कहा- यह कैसी दलील?
मुंबई में ED की 4 ठिकानों पर छापेमारी, 91.5 किलो सोना और 340 किलो चांदी मिली
प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को मुंबई में कंपनी मेसर्स रक्षा बुलियन और मेसर्स क्लासिक मार्बल्स के 4 ठिकानों पर छापेमारी की। जांच एजेंसी को छापे में 91 किलो सोना और 340 किलो चांदी मिली है। इसकी कीमत करीब 48 करोड़ बताई जा रही है। ED के अफसरों ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में इन ठिकानों पर छापेमारी की।
राहुल की भारत जोड़ो यात्रा के बीच गोवा में कांग्रेस के आठ विधायक भाजपा में शामिल
पणजी। गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत समेत कांग्रेस के आठ विधायक बुधवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए, जिसे विपक्षी दल के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। चालीस सदस्यीय गोवा विधानसभा में कांग्रेस के सदस्यों की संख्या घटकर तीन रह गई है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बीच कांग्रेस की यह फूट उनके अभियान को बहुत बड़ा झटका मानी जा रही है।
अगस्त में थोक मुद्रास्फीति घटी, 11 महीने के निचले स्तर 12.41 प्रतिशत पर आई
नई दिल्ली। विनिर्मित उत्पादों और ईंधन की कीमतों में नरमी से थोक कीमतों पर आधारित मुद्रास्फीति अगस्त में लगातार तीसरे महीने घटी और 11 महीने के निचले स्तर 12.41 प्रतिशत पर आ गई। खाद्य वस्तुओं के दामों में तेजी के बावजूद मुद्रास्फीति घटी है।
पेट्रोलिंग प्वाइंट-15 से भारत, चीन का पीछे हटना सीमा पर ‘एक समस्या कम’ होने जैसा है : जयशंकर
नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बुधवार को कहा कि भारत और चीन की सेनाओं का पूर्वी लद्दाख में पेट्रोलिंग प्वाइंट-15 से पीछे हटना सीमा पर ‘एक समस्या कम’ होने जैसा है।
उच्चतम न्यायालय ने बीसीसीआई के संविधान में संशोधन किया
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के संविधान में संशोधन की अनुमति दी जिससे इसके अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह के अनिवार्य ब्रेक (कूलिंग ऑफ पीरियड) पर जाए बगैर पद पर बने रहने का रास्ता साफ हो गया।
मंत्रिमंडल ने हट्टी समुदाय को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को एक संविधान संशोधन विधेयक को मंजूरी प्रदान कर दी जिसके माध्यम से हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के ट्रांस-गिरी क्षेत्र के हट्टी समुदाय को अधिसूचित अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने का प्रस्ताव किया गया है।
उज्बेकिस्तान में होने वाले एससीओ शिखर सम्मेलन से इतर मोदी और पुतिन करेंगे मुलाकात: क्रेमलिन
मास्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सप्ताह उज्बेकिस्तान में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन से इतर मुलाकात करेंगे और रणनीतिक स्थायित्व, एशिया प्रशांत क्षेत्र की स्थिति तथा संयुक्त राष्ट्र और जी-20 के सदस्य देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग के मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
मौजूदा सरकार में लोकतंत्र और संस्थाएं कमजोर हो रही हैं: सोनिया गांधी
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि पिछले आठ वर्ष में सत्ता चुनिंदा राजनेताओं और व्यापारिक व्यक्तियों में हाथों में केंद्रित हो गई है, जिससे भारत का लोकतंत्र व संस्थाएं कमजोर हो रही हैं।
रैली के लिए बाहर से ट्रेनों में सशस्त्र गुंडों को लायी थी भाजपा: ममता
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राज्य सचिवालय नबन्ना तक के अपने मार्च के लिए राज्य के बाहर से ट्रेनों में बमों से लैस गुंडों को लेकर आयी थी।
भाजपा ने पंजाब में 25-25 करोड़ रुपये की पेशकश कर ‘आप’ विधायकों को खरीदने की कोशिश की:केजरीवाल
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर पंजाब में उनकी पार्टी के 10 विधायकों को 25-25 करोड़ रुपये की पेशकश कर खरीदने की कोशिश करने का बुधवार को आरोप लगाया।
हिंदी देश की अन्य सभी भाषाओं की प्रतिद्वंद्वी नहीं बल्कि मित्र है: शाह
सूरत। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को गुजरात के सूरत में कहा कि हिंदी, देश की अन्य सभी क्षेत्रीय भाषाओं की प्रतिद्वंद्वी नहीं बल्कि उनकी “मित्र” है और वे अपने विकास के लिए एक दूसरे पर निर्भर हैं।
पूर्ववर्ती एमवीए सरकार ने वेदांता-फॉक्सकॉन परियोजना को लेकर सहयोग नहीं किया : शिंदे
मुंबई। भारतीय समूह ‘वेदांता’ और ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी ‘फॉक्सकॉन’ का सेमीकंडक्टर संयंत्र गुजरात में स्थापित होने की घोषणा के एक दिन बाद महाराष्ट्र मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को दावा किया कि राज्य की पूर्ववर्ती महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार ने इस परियोजना को लेकर सहयोग नहीं किया।
गुजरात के तट पर 200 करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ बरामद, छह पाकिस्तानी पकड़े गए
अहमदाबाद। गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ते ने बुधवार को भारतीय तटरक्षक बल के साथ एक संयुक्त अभियान के दौरान राज्य के तट पर अरब सागर में एक मछली पकड़ने वाली पाकिस्तानी नौका से 200 करोड़ रुपये मूल्य की 40 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है।
भारत जोड़ो यात्रा: राहुल गांधी ने शिवगिरि मठ का दौरा कर श्री नारायण गुरु को श्रद्धांजलि दी
तिरुवनंतपुरम। कांग्रेस नेता राहुल गांधी पार्टी की ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ के तहत बुधवार को केरल दौरे के चौथे दिन की शुरुआत करने से पहले तिरुवनंतपुरम में प्रख्यात समाज सुधारक श्री नारायण गुरु को श्रद्धांजलि देने के लिए शिवगिरि मठ गए।
महारानी का ताबूत तोपगाड़ी में अंतिम यात्रा के लिए बकिंघम पैलेस से रवाना
लंदन। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का ताबूत बुधवार को अंतिम यात्रा पर लंदन के बकिंघम पैलेस से संसद भवन के लिए निकला जहां उसे वेस्टमिंस्टर हॉल में ‘लाइंग-इन-स्टेट’ में रखा जाएगा और उसके बाद सोमवार को वेस्टमिंस्टर एबे में महारानी का राजकीय तरीके से अंतिम संस्कार किया जाएगा।
तूफान ‘मुइफा’ तूफान चीन के द्वीपसमूहों से टकराया, शंघाई की ओर बढ़ रहा
बीजिंग। शक्तिशाली ‘मुइफा’ तूफान बुधवार को चीन के द्वीपसमूहों से टकराने के बाद महानगर शंघाई की ओर बढ़ गया है। चीन के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि ‘मुइफा’ तूफान स्थानीय समयानुसार रात करीब साढ़े आठ बजे देश के पूर्वी तट पर बसे बंदरगाह शहर निंगबो के करीब झोउशान द्वीपसमूह से टकराया।
मंत्रिमंडल ने फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी के लिये गारंटी पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी दी
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत में फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप फुटबॉल 2022 की मेजबानी के लिए गारंटी पर हस्ताक्षर करने को बुधवार को मंजूरी प्रदान कर दी। सूचना प्रसारण तथा युवा एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह जानकारी दी ।