एनआईआई ब्यूरो
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजेश सिंह ने आज शिक्षा संकाय तथा व्यवसाय प्रशासन विभाग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुलपति प्रो सिंह ने पठन-पाठन के बारे में शिक्षा संकाय की अधिष्ठाता प्रोफ़ेसर शोभा गौड़ से विस्तृत जानकारी ली तथा टाइम-टेबल के अनुसार शिक्षकों की उपस्थिति और कक्षाओं के संचालन के बारे में भी चर्चा की। कुलपति ने कुछ शिक्षकों द्वारा कक्षाएं न लिए जाने तथा बिना अवकाश लिए प्रैक्टिकल पर जाने पर अपनी कड़ी नाराजगी जताई है। कुलपति ने इन शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगने के लिए भी निर्देशित किया है।
कुलसचिव द्वारा अधिष्ठाता शिक्षा संकाय प्रो शोभा गौड़, प्रो सरिता पांडेय, प्रो राजेश सिंह, डॉ लक्ष्मी जयसवाल, डॉ राजेश सिंह तथा डॉ ज्योति बाला से स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है। कुलपति ने शिक्षा शास्त्र विषय की स्नातक की कक्षाओं को कला संकाय बिल्डिंग के बजाय शिक्षा संकाय में ही संचालित करने का निर्देश भी दिया। निरीक्षण में पाया गया कि व्यवसाय प्रशासन विभाग में अभी तक किसी भी कक्षा का संचालन प्रारंभ नहीं हुआ है। इस पर कुलपति ने कड़ी नाराजगी जताई तथा व्यवसाय प्रशासन के अधिष्ठाता प्रो आनंद सेनगुप्ता तथा पूर्व कोऑर्डिनेटर प्रो संजय बैजल एवं वर्तमान कोऑर्डिनेटर डॉ स्वर्णिमा सिंह, को-कोऑर्डिनेटर डॉ राजेश सिंह से स्पष्टीकरण मांगने को आदेशित किया है।