एनआईआई ब्यूरो
गोरखपुर। दी.द.उ. गोरखपुर विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के सेवानिवृत्त आचार्य प्रो. आर. सी. श्रीवास्तव का आकस्मिक निधन हो गया है। उनको श्रद्धांजलि देने के लिए समाजशास्त्र विभाग में 14 सितम्बर को पूर्वाह्न 11:30 बजे शोक सभा का आयोजन किया गया। सभी विभागीय सदस्यों ने दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की। विभागीय शिक्षकों की संवेदना शोक सन्तप्त परिवार के साथ है। ईश्वर से प्रार्थना है, कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा शोक सन्तप्त परिवार को इस असहनीय कष्ट में सम्बल प्रदान करें।
विभागाध्यक्ष प्रो. संगीता पाण्डेय ने कहा कि प्रो. आर. सी. श्रीवास्तव सरल एवं सहृदय व्यक्तित्व के धनी थे। लोकप्रिय शिक्षक और उत्कृष्ट शोध वेत्ता थे। लगभग तीन दशक तक उन्होंने यहाँ शिक्षण कार्य किया। उनके निधन से समाजशास्त्र जगत की अपूरणीय क्षति हुई है। इस दुःख की घड़ी में पूरा विभाग उनको श्रद्धांजलि अर्पित करता है।