0
0
Read Time:1 Minute, 11 Second
- वाणिज्य विभाग के दो प्रोफेसरों के खिलाफ जांच
एनआईआई ब्यूरो
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के प्रो कमलेश कुमार गुप्त को बिना नोटिस के धरना-प्रदर्शन करने तथा विश्वविद्यालय की छवि को खराब करने के लिए जांच समिति की संस्तुति पर दुबारा निलंबित किया गया है। वाणिज्य विभाग के प्रो अजेय गुप्ता तथा रसायन विज्ञान विभाग के प्रो उमेश नाथ त्रिपाठी को धरना-प्रदर्शन करने तथा विश्वविद्यालय की छवि को खराब करने के लिए कारण बताओ नोटिस दिया गया था जिसका उत्तर संतोषजनक नहीं दिया गया। इस पर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा विश्वविद्यालय के अधिनियम की धारा 49 के प्रावधान 8.10 के अनुसार एक जांच समिति गठित की गई है।