न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में:
सुर्खियां
- ज्ञानवापी परिसर में शिवलिंग की कार्बन डेटिंग को लेकर सुनवाई होगी।
- भारत-साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का फाइनल मुकाबला होगा।
- केरल में गर्ल्स नाइट आउट फेस्टिवल:फूड और म्यूजिक के साथ मेले जैसा माहौल, ताकि लड़कियां रात को घर से बाहर निकलने में न डरें।
- SC जजों के लिए CJI के सुझाए नामों परआपत्ति:कॉलेजियम में शामिल दो जजों ने प्रोसेस पर उठाए सवाल, 30 सितंबर की बैठक को खारिज किया।
- दुर्लभ ब्लैक तेंदुए की वीडियोग्राफी पर सवाल:शिकार कर रहा था तेंदुआ, दूसरा भी आ गया… लोग बोले- ये वाइल्ड लाइफ में दखल।
- गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने वाली याचिका खारिज: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- ये कोर्ट का काम नहीं, ऐसी याचिकाएं दायर क्यों करते हैं।
- 9 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी: दिल्ली में बिल्डिंग गिरने से 3 की मौत; UP में 4 दिन में 30 की मौत, नोएडा में स्कूल बंद।
सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर सैफई पहुंचा, शोक प्रकट करने उमड़ी भीड़
इटावा। समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक और उत्तर के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर सोमवार शाम इटावा जिला स्थित उनके पैतृक गांव सैफई लाया गया। यादव का आज सुबह हरियाणा के गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। उनके अंतिम दर्शन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत वरिष्ठ नेता भी पहुंच रहे हैं।
केसीआर के होर्डिंग पर भारत का गलत नक्शा, पोस्टर में आधा कश्मीर गायब
तेलंगाना के CM और टीआरएस अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव की नई पार्टी ‘भारत राष्ट्र समिति’ विवाद में घिर गई है। हाल ही में KCR ने अपनी पार्टी का नाम तेलंगाना राष्ट्र समिति से बदलकर भारत राष्ट्र समिति किया था, लेकिन अब उनकी पार्टी पर भारत का गलत नक्शा दिखाने का आरोप लगा है।
उद्धव ठाकरे धड़े को मिला ‘मशाल’ चुनाव चिन्ह, शिंदे गुट से नयी सूची जमा कराने को कहा
नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना को ‘मशाल’ चुनाव चिन्ह आवंटित किया है। आयोग ने धार्मिक अर्थों का हवाला देते हुए चुनाव चिन्ह के रूप में ‘त्रिशूल’ की मांग करने के उद्धव गुट के दावे को खारिज कर दिया है।
दुनिया के इकलौते शाकाहारी मगरमच्छ का निधन,70 साल से केरल के मंदिर में रहता था
तिरुअनंतपुरम। दुनिया के इकलौते शाकाहारी मगरमच्छ का केरल में निधन हो गया। 70 साल से यह मगरमच्छ कासरगोड जिले के श्रीअनंतपद्मनाभस्वामी मंदिर की झील में रहता था। अनंतपुरा झील में रहकर मंदिर परिसर की रखवाली करता था। पुजारियों ने हिंदू रीति-रिवाज से मगरमच्छ की अंतिम यात्रा निकाली। परिसर के पास ही उसे दफनाया। मगरमच्छ को प्यार से बाबिया कहा जाता था। वह मंदिर में चढ़ाए जाने वाले चावल-गुड़ के प्रसादम को खाता था।
दिल्ली पुलिस ने ‘घृणा भाषण’ कार्यक्रम को लेकर विहिप व अन्य आयोजकों पर प्राथमिकी दर्ज की
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने दिलशाद गार्डन इलाके में बिना इजाजत कार्यक्रम आयोजित करने के आरोप में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और अन्य आयोजकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। इस कार्यक्रम में कुछ वक्ताओं ने कथित तौर पर नफरत भर भाषण दिए थे। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
कश्मीर मसले को लेकर मोदी ने साधा नेहरू पर निशाना
आणंद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का नाम लिए बगैर कहा कि आजादी के बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल ने तत्कालीन रियासतों के विलय के सभी मुद्दों को हल कर दिया था लेकिन कश्मीर का जिम्मा ‘‘एक अन्य व्यक्ति’’ के पास था तथा वह अनसुलझा ही रह गया।
प्रधानमंत्री का अपमान करने वाले वीडियो पर आप, भाजपा भिड़े
अहमदाबाद। गुजरात में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच सोमवार को उस वीडियो को लेकर जुबानी जंग चल रही है, जिसमें आप की राज्य इकाई के अध्यक्ष ने कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल किया है।
भारत की अखंडता को कायम रखा जाए, हिंदी थोपकर एक और भाषा युद्ध शुरू नहीं किया जाए: स्टालिन
चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने सोमवार को भाषा के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार को चेतावनी दी कि हिंदी थोपकर एक और भाषा युद्ध की शुरुआत नहीं की जाए।
फैसला करें कि आप भाजपा के साथ हैं या उसके खिलाफ : तेजस्वी यादव
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को विपक्षी दलों से व्यक्तिगत अहंकार को किनारे रखकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होने का आह्वान करते हुए कहा कि उन्हें यह फैसला करना होगा कि वे सत्तारूढ़ पार्टी के साथ हैं या उसके खिलाफ हैं।
शिवसेना विवाद: पार्टी के नाम, चुनाव चिह्न पर रोक के फैसले के खिलाफ उद्धव अदालत पहुंचे
नई दिल्ली। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपनी पार्टी का नाम ‘शिवसेना’ और चुनाव चिह्न ‘धनुष-बाण’ के उपयोग पर रोक लगाए जाने के निर्वाचन आयोग के आदेश को रद्द करने की मांग करते हुए सोमवार को दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया।
साजिद खान मालीवाल ने साजिद खान को ‘बिग बॉस’ से बाहर करने की मांग की
नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखकर फिल्म निर्माता साजिद खान को रियलिटी शो ‘‘ बिग बॉस’’ से बाहर करने की मांग की है।
प्रधानमंत्री मोदी आज महाकाल गलियारा परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में ‘‘श्री महाकाल लोक’’ (गलियारे) के पहले चरण को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को यह जानकारी दी।
रूस का कीव समेत यूक्रेन के कई शहरों पर हमला, कई की मौत
कीव। रूस ने सोमवार को यूक्रेन की राजधानी कीव समेत उसके कई शहरों को मिसाइल हमलों के जरिये निशाना बनाया और इस दौरान उसने रिहायशी इलाकों को भी नहीं बख्शा।
रूस का कीव समेत यूक्रेन के कई शहरों पर हमला, कई की मौत
कीव। रूस ने सोमवार को यूक्रेन की राजधानी कीव समेत उसके कई शहरों को मिसाइल हमलों के जरिये निशाना बनाया और इस दौरान उसने रिहायशी इलाकों को भी नहीं बख्शा।
जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्री से मुलाकात की; शांतिपूर्ण हिंद-प्रशांत के महत्व पर जोर दिया
कैनबरा। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के अपने समकक्ष रिचर्ड मार्ल्स से मुलाकात की और कहा कि दोनों देशों के बीच बढ़ते रक्षा एवं सुरक्षा सहयोग एक शांतिपूर्ण, समृद्ध और नियम आधारित हिंद-प्रशांत क्षेत्र सुनिश्चित करते हैं।
मलेशिया के प्रधानमंत्री ने जल्दी चुनाव कराने के लिए संसद भंग करने की घोषणा
- फेडरल रिजर्व के पूर्व चेयरमैन सहित तीन अमेरिकी अर्थशास्त्रियों को अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
स्टॉकहोम। अर्थशास्त्र में इस साल के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए फेडरल रिजर्व के पूर्व चेयरमैन सहित अमेरिका के तीन अर्थशास्त्रियों को चुना गया है। उन्हें ‘‘बैंकों और वित्तीय संकट पर शोध’ के लिए यह पुरस्कार दिया गया है।
महिला एशिया कप: भारत ने अंतिम ग्रुप मैच में थाईलैंड को नौ विकेट से रौंदा
सिलहट। भारत ने महिला एशिया कप के अपने अंतिम ग्रुप मैच में सोमवार को यहां थाईलैंड को सिर्फ 37 रन पर समेटने के बाद छह ओवर में लक्ष्य हासिल करके सात टीम के ग्रुप लीग चरण में शीर्ष स्थान हासिल किया।