गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के द्वारा संचालित स्ववित्तपोषित रोजगारपरक एवं कौशल निर्माण पर केंद्रित होटल मैनेजमेंट कोर्स में प्रवेश देने का एक और मौका दिया गया है। शैक्षणिक सत्र 2022-23 में प्रवेश लेने वाले इच्छुक छात्र-छात्राएं जो किसी भी स्नातक पाठ्यक्रम में आवेदन किए थे तथा प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे, लेकिन उनका उस पाठ्यक्रम में किसी कारणवश प्रवेश नहीं हो पाया है। ऐसे विद्यार्थी चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेन्ट एण्ड कैटरिंग में प्रवेश ले सकते हैं।
कुलपति प्रो राजेश सिंह की अध्यक्षता में प्रवेश समिति ने विद्यार्थियों के हित में यह निर्णय लिया है। इस निर्णय के लिए कुलपति का धन्यवाद देते हुए, कोर्स कोऑर्डिनेटर डॉ रुचिका सिंह ने बताया कि होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी में प्रवेश के लिए इच्छुक छात्र-छात्राएं अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों तथा उनकी स्वहस्ताक्षरित छाया प्रति के साथ दिनांक 12 अक्टूबर 2022 को विश्वविद्यालय में दीक्षा भवन के दूसरे तल पर स्थित होटल मैनेजमेंट कार्यालय में संपर्क कर प्रवेश ले सकते हैं।