गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, उ.प्र., प्रोजेक्ट के अंतर्गत (शोध सहायक ) पद के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए है / जिन अभ्यर्थियों ने वनस्पति विज्ञान की किसी भी शाखा में स्नातक एवं परास्नातक की उपाधि 60 या अधिक प्रतिशतता के साथ उत्तीर्ण की हो ।अभ्यर्थी उत्तरप्रदेश का निवासी हो।अपने आवेदन पूर्ण शैक्षणिक विवरण के साथ असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ कुमारी सुनीता ,वनस्पति विज्ञान विभाग के ईमेल, ksunita78@gmail.com पर भेज सकते है ।
आवेदन भेजने की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर, 2022 निर्धारित की गयी है / इच्छुकअभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट के नोटिस बोर्ड सेक्शन में शोध सहायक(research assistant-एप्लीकेशन फॉर्म व संबंधित पूर्ण विवरण प्राप्त कर सकते है । शार्टलिस्टेड अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए ईमेल द्वारा सूचित किया जाएगा।चयनित जूनियर रिसर्च फेलो को प्रथम दो बर्ष रु 20000 प्रति माह तथा तृतीय वर्ष 22000 प्रति माह की शोधवृत्ति देय है। परियोजना का कार्यकाल तीन वर्ष है l