- नैक मूल्यांकन की तैयारी की कुलपति ने की समीक्षा
एनआईआई ब्यूरो
गोरखपुर। नैक की तैयारियों की चल रही समीक्षा के क्रम में आज कुलपति प्रो राजेश सिंह ने जैव प्रौद्योगिकी विभाग का निरीक्षण किया। कुलपति ने प्रयोगशालाओं को सुचारू रखने और कक्षाओं की फर्श की मरम्मत शीघ्र करवाने का निर्देश दिया। शिक्षकों, पूर्व छात्रों के विवरण और विभागीय इतिहास के नामों से युक्त साइन बोर्डों के उचित प्रदर्शन पर जोर दिया। सभी कक्षाओं में सिर्फ एलईडी लाइट इस्तेमाल करने का निर्देश दिया।
विद्यार्थियों से कक्षाओं तथा लैब्स के संचालन के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। विभाग के बाहरी हिस्से को साफ-साफ सफाई करवाने का निर्देश दिया। कुलपति ने कहा कि छोटे कार्य करवाने की जिम्मेदारी विभागाध्यक्ष पर है। वो कार्य करवा कर भुगतान प्राप्त कर सकते है। ऐसी व्यवस्था कार्य मे तेजी लाने के लिए की गई है। निरीक्षण के दौरान विभागाध्यक्ष प्रो राजर्षि गौड़, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर अजय सिंह, नियंता प्रो गोपाल प्रसाद और अधिकारीगण मौजूद रहे।