आचार्य पंडित शरद चंद्र मिश्र
अध्यक्ष – रीलीजीयस स्कॉलर्स वेलफेयर सोसायटी
- सप्ताह के प्रथम दिन की ग्रह स्थिति – सूर्य वृश्चिक राशि पर, चन्द्रमा मिथुन राशि पर, मंगल वृषभ राशि पर, बुध और शुक्र धनु राशि पर, बृहस्पति मीन राशि पर, शनि मकर राशि पर, राहु मेष राशि तथा केतु तुला राशि पर संचरण कर रहे हैं।
मेष राशि
11 दिसंबर को समय बेहतरीन रहेगा। आप लोगों से मेलजोल बढ़ाएंगे । अपने कार्यों को ठीक ढंग से संपादित करेंगे यही। शुभ प्रसंग की योजना बनेगी। समाज में आपको सम्मान प्राप्त होगा ।11 दिसंबर की सायं काल से 13 दिसंबर तक का समय सही नहीं रहेगा। मानसिक तनाव अधिकाधिक बना रहेगा। स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव का योग मिलेगा। अपने कार्यों को पूर्ण करने के लिए ज्यादा परिश्रम की जरूरत है।ऋण अदायगी को लेकर चिंता रहेगी। पढ़ने वाले छात्रों को परेशानी प्राप्त होगी। अज्ञात भय सताएगा। 14 और 15 को समय अनुकूल आ जाएगा। मित्रों का पूर्ण सहयोग मिलेगा। पढ़ाई कर रहे जातकों का पढ़ाई में पूरा मन लगेगा। अधिकारी आपका सहयोग करेंगे। नई- नई योजनाएं बनाएंगे और उसे अमल में लाने के लिए प्रयास भी करेंगे।16 और 17 दिसंबर को आपकी आर्थिक स्थिति शुद्ध होगी। काम की जिम्मेदारियों को बड़े ही सुंदर ढंग से निपटा देंगे। कार्यों को अच्छे ढंग से निपटाएंगे। आपको यश मिलेगा। बाहर जाने का प्रोग्राम भी बना सकते हैं। दांपत्य जीवन में मधुरता का योग है। जीवनसाथी के विचारों का सम्मान करेंगे। घर में सुखद वातावरण बना रहेगा।
वृषभ राशि
11 दिसंबर को समय अनुकूल है।कहीं से खुश खबरी प्राप्त होगी। किसी कार्य को लेकर दृढ़ इच्छा शक्ति जागृत होगी। अपनी योग्यता और क्षमता का पूरा पूरा भरोसा करेंगे। मनोरंजन में भी कुछ समय व्यतीत करेंगे । जो भी कार्य करेंगे वह प्रतियोगिता समझकर करेंगे। परिवार और समाज में आपकी छबि चमकेगी। 12 और 13 दिसंबर को धन प्रदायक दिवस रहेगा। फाइनेंस का कार्य महत्वपूर्ण बना रहेगा। सार्वजनिक संपर्क को बढ़ाएंगे। धन प्राप्त करने के लिए हर तरीका अपनाएंगे।14 और 15 दिसंबर को समय प्रतिकूल है। इसमें किसी भी प्रकार का जोखिम न लें ,अन्यथा मुसीबत में पड़ जाएंगे । किसी से कलह होने का भय है। 16 और 17 दिसंबर का समय अच्छा आ जाएगा । हिम्मत और साहस से भरपूर रहेंगे।परिवार का वातावरण अच्छा बना रहेगा फाइनेंस और फिटनेस के लिए अच्छा समय है। किसी समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं। सामाजिक विवेक बहुत अच्छा रहेगा। आपके कार्यों की प्रशंसा की जाएगी।
मिथुन राशि
11 दिसम्बर को पहले से चली आ रही समस्याओं का हल होगा। विरोधियों को रास्ते से हटाने में सफल हो जाएंगे। पढ़ाई कर रहे जातक एकाग्रचित्त होकर अध्ययन करेंगे। पढ़ाई में उनका मन लगेगा। अपनी क्षमताओं पर भरोसा रख कर काम करेंगे। जरूरत से ज्यादा कार्य न करें। पैसों की बचत करेंगे। 12 और 13 दिसंबर को संपत्ति के मामले में अपने विश्वासपात्र मित्रों तथा परिवार के सदस्यों से सलाह लेना उचित रहेगा कुछ नया कार्य करेंगे ।14 और 15 दिसंबर को सपने सच होने का समय है। आप लोगों से जुड़ेंगे। मन में प्रसन्नता का भाव बना रहेगा। 16 और 17 दिसंबर को समय की चाल भी विपरीत बनी रहेगी। सामाजिक दायरा बढ़ाने के चक्कर में आपका व्यय भार बढ़ जाएगा। गलत लोगों पर धन बर्बाद करने के प्रति सतर्क रहें। स्वयं की गलत आदतों को सुधारें, अन्यथा पिछड़ जाएंगे ।आपने क्रोध और वाणी पर नियंत्रण रखना, यह उचित रहेगा, अन्यथा बना बनाया कार्य बिगड़ सकता है।
सिंह राशि
11, 12 और 13 दिसंबर को समय अनुकूल रही है। आपके किए प्रयास विफल हो सकते हैं। संयुक्त निधि, भूमि आदि की समस्यायों को लेकर परेशान रह सकते हैं। अनुबन्ध और दस्तावेज को पढ़ने में सावधानी बरतें । अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से सावधान बने रहे, अन्यथा वे संकट में डाल सकते हैं। 14 और 15 दिसंबर को आपकी इच्छाएं पूरी होंगी। प्रयास सार्थक होंगे। किए गए कार्यों का अनुकूल परिणाम प्राप्त होगा। मन में संतोष का भाव बना रहेगा । मित्रों और परिजनों का सहयोग भी मिलेगा। 16 और 17 दिसंबर को धन स्थान का चंद्रमा संतोषप्रद परिणाम देगा। आपकी प्रसिद्धि में वृद्धि होगी। कुछ नहीं गतिविधियों के बारे में सोचेंगे और उसका आनंद भी उठाएंगे ।परिवार की देखभाल करेंगे। पारिवारिक माहौल अच्छा रहेगा। आपके जीवन में ठहराव आ सकता है। आत्म चिंतन की ओर प्रवृत्त हो सकते हैं। धर्म-कर्म में ज्यादा मन लगेगा।
कर्क राशि
11 दिसंबर को आप परेशान रहेंगे। करीबी लोगों से संबंध बिगड़ेंगे। कहीं से कोई दु:खद समाचार प्राप्त होगा। हाथ में आता- आता रुपया रुक जाएगा किसी मशीनरी के खराब होने से प्राडक्शन प्रभावित होगा।इसका सीधा प्रभाव आपकी आर्थिक स्थिति पर पड़ेगा। जितना ही प्रयास करेंगे उतने ही उलझ जाएंगे। 12 और 13 दिसंबर को समय में सुधार आएगा। आप अपने जीवन शैली में परिवर्तन करेंगे। यह परिवर्तन सकारात्मक रहेगा। किसी मित्र और सहयोगी से काफी दिनों बाद मुलाकात होगी और आप हर्ष का अनुभव करेंगे। 14 और 15 दिसंबर को मन में संतुष्टि का भाव बना रहेगा। कोर्ट कचहरी का फैसला आपके पक्ष में आएगा। पति-पत्नी में सामंजस्य बना रहेगा और 16- 17 दिसंबर को बाहर जाना पड़ सकता है। बड़े बुजुर्ग, माता-पिता के प्रति मन में विशेष आदर व सम्मान रहेगा । लंबित पड़े सरकारी कार्य किसी की मदद से फिर गति पकड़ेंगे। दांपत्य जीवन में थोड़ा मधुरता का अभाव रह सकता है।
वृश्चिक राशि
11 दिसंबर को कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है। छोटी-छोटी बातों पर आपको गुस्सा आ सकता है। किसी बड़े व्यक्ति से संबंधों में कटुता आएगी। यात्रा में कष्ट प्राप्त होगा। 12 और 13 दिसंबर को लक्ष्य प्राप्ति के लिए आप किसी भी हद तक जा सकते हैं। धार्मिक कार्यक्रमों में व्यस्त रह सकते हैं। 14 और 15 दिसंबर को आप किसी समारोह में व्यस्त हो सकते हैं आपके मन और तन में प्रफुल्लित आ बनी रहेगी। आर्थिक पक्ष के हालात अधिक बेहतर बनेंगे। यश और मान सम्मान में वृद्धि होगी। 16 और 17 दिसंबर को किसी कानूनी अड़चन का हल ,आप अपनी बुद्धि और विवेक से निकाल लेंगे। सम्मेलनों में बने रहेंगे। व्यापार व कारोबार में आप कुछ ठोस निर्णय भी लेंगे, जिससे एक दबंग और व्यक्ति के रूप में छबि बनेगी। लाभ प्राप्त की दिशा में किए गए काम आगे चलकर आपको लाभ देंगे। आर्थिक पक्ष में मजबूती आएगी। मित्रों और परिजनों का सहयोग भी आपको मिलता रहेगा।
कन्या राशि
11 दिसंबर को समय अच्छा है। पूरे विश्वास के साथ कार्य करेंगे। बाहरी यात्राओं का दौर रहेगा। यात्रा सफल रहेगी। काम के साथ-साथ मनोरंजन भी करेंगे ।अपनों के साथ समय सुखपूर्वक व्यतीत करेंगे। 12 और 13 दिसम्बर को सर्व लाभकारी समय है। घनिष्ठ मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा। घर में तालमेल अच्छा रहेगा अध्यात्म की तरफ झुकाव रहेगा। अपने किराएदार व बकाएदारो से पैसा वसूल लेंगे । 14 और 15 दिसंबर को कार्य बनते बनते रुक जाएंगे। स्वास्थ्य में परेशानी का योग है। सुख संसाधनों में कमी आएगी। इस समय परिवार वाले भी आपका साथ नहीं देंगे ।16 और 17 दिसंबर को समय बहुत अच्छा है। रुके कार्य गति पकड़ेंगे मां भगवती की कृपा आप पर रहेगी पार्टनरशिप में फायदा होगा लेकिन ज्यादा विश्वास करना अहितकर रहेगा । मेहनत और परिश्रम से आय के स्रोतों में वृद्धि बनाएंगे। बनाई गई योजना धरातल पर आ जाएगी।
तुला राशि
11 दिसंबर को समय अनुकूल रहेगा। धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। मित्र व प्रशंसक आपकी प्रशंसा करेंगे, परंतु चापलूस लोगों से सावधान रहें। किसी रिश्तेदार या नातेदार से संबंधित कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा। काम के दौरान किसी बड़े व्यवसायी से आपका संपर्क बनेगा, जो भविष्य में उन्नत का दरवाजा खोलेगा। संपूर्ण कार्य निर्धारित समय और योजना अनुसार पूर्ण होंगे। 12 और 13 दिसंबर को मान सम्मान व प्रतिष्ठा वर्धक समय है। व्यापारिक हालात अच्छे बने रहेंगे। विद्या अध्ययन में सुगमता रहेगी। 14 और 15 दिसंबर को नौकरी व्यापार में नई स्कीम लेकर आएंगे और पैसा भी कमाएंगे। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा ।16 और 17 दिसंबर को समय ठीक नहीं रहेगा तक रहेगा। आपको बास की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है। कोई अप्रिय समाचार कहीं से मिल सकता है ।पैसा गलत जगह निवेश न करें,अन्यथा डूब जाएगा। विरोधी सक्रिय रह सकते हैं और वे आपके कार्य में बाधा भी पहुंचा सकते हैं, अतः सतर्क रहें।यह आपके लिए अच्छा रहेगा।
कुंभ राशि
11 दिसंबर को उत्तम समय रहेगा। अपने बुद्धि और विवेक के बल से उलझे हुए कार्यों को भी सुलझा लेंगे। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। लोगों से सहयोग मिलता रहेगा ।12 और 13 दिसंबर को शत्रु आपके विरुद्ध को कुचक्र रचेंगे। परंतु अपनी चतुराई से उन्हें पराजित कर देंगे। शत्रुओं की चतुराई काम नहीं आएंगी। जिस कार्य को हाथ में लेकर उसे पूरा करके ही रखेंगे। 14 और 15 दिसंबर को व्यापारिक पक्ष अच्छा होगा। धन प्राप्त की संभावना बनेगी। पूंजी निवेश भी कर सकते है किसी सौदे की डील भी कर सकते हैं। परिवार में खुशियां विद्यमान रहेंगी। दांपत्य जीवन में मधुरता का योग है ।16 और 17 दिसंबर को विपरीत समय रहेगा। स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव का योग है मित्र भी शत्रु व्यवहार की तरह कर सकते हैं ।अपना सन्तुलन बनाए रखें।यह आपके लिए उत्तम रहेगा।
धनु राशि
11 दिसंबर से 13 दिसंबर के मध्य समय कष्ट सूचक रहेगा। किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से आपके संबंध बिगड़ सकते हैं। घर में किसी व्यक्ति से संबंध संबंधों में अनबन हो सकता है। आप में अहं भाव बना रहेगा । किसी के सामने झुकना पसंद नहीं करेंगे। अतिरिक्त लाभ के चक्कर में अपना नुकसान भी करेंगे। 14 और 15 दिसंबर को समय अच्छा रहेगा। संसाधनों की प्राप्ति होगी। कहीं से कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे । 16 और 17 दिसंबर को मिश्रित रहेगा। कोई अनजान व्यक्ति आपको धोखा देने की कोशिश करेगा, परंतु आप उसे उसके धोखे को नष्ट कर देंगे ।अधिकारी वर्ग आपसे प्रसन्न रहेंगे। किए हुए प्रयास सफल होंगे। कहीं से शुभ समाचार मिलेगा। उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे। मन में हर्ष का वातावरण बना रहेगा। पारिवारिक माहौल सुखद रहेगा।अपनों का साथ भरपूर मिलेगा।
मकर राशि
11 दिसंबर को समय ठीक रहेगा ।आपको अपने मित्रों पर ध्यान देने की आवश्यकता है। साधु महात्माओं व महापुरुषों का आशीर्वाद व सानिध्य मिलेगा। कहीं से शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। 12 व 13 दिसंबर को आप किसी जोखिम लेने का प्रयास करेंगे,वह आपके पक्ष में अच्छा रहेगा। प्रेम प्रसंगों में प्रगाढ़ता आएगी ।घर परिवार को प्राथमिकता देंगे। 14 वह 15 दिसंबर को किसी अप्रिय घटना के घटित होने की संभावना है। जीवन साथी के साथ झगड़ा हो सकता है। आय की प्राप्ति में रुकावट आएंगी। आपके कार्य में अवरोध मिल सकता है। 16 और सूर्य और 17 दिसंबर के मध्य नवम भाव में चंद्रमा का परिभ्रमण किसी ठोस निर्णय की ओर ले जाएगा। निर्धनों की सहायता के लिए अपने को तैयार रखेंगे। मन में सकारात्मक उर्जा बनी रहेगी। धर्म कर्म में मन लगेगा।आपके अन्दर उत्साह बना रहेगा।किए गए कार्यों का अनुकू परिणाम प्राप्त होगा।
मीन राशि
11 दिसम्बर को अनुकूल दिवस नहीं है।धन हानि के योग हैं।बनते कार्यों में अवरोध मिलेगा। बहुत प्रयास के बाद ही कार्य सिद्धि का योग है। 12 और 13 दिसम्बर कै विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा रहेगा। एकाग्रचित्त होकर अध्ययन करेंगे। प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के योग मिलेंगे। व्यापारिक कार्यों में सफलता प्राप्त होगा। 14 और 15 दिसम्बर को विरोधी सक्रिय हो सकते हैं। परन्तु आपका पलड़ा भारी रहेगा।16 और 17 दिसम्बर को कहीं बाहर की यात्रा कर सकते हैं। पूंजी निवेश के बेहतरीन समय है। कहीं से शुभ समाचार प्राप्त होगा। परिवार में माहौल उत्पन्न रहेगा।जीवन साथी का सहयोग अपेक्षित है। आप उनकी भावना की कद्र करेंगे। मित्रों से सहयोग मिलेगा।मन में हर्ष का समावेश बना रहेगा।किसी अच्छे व्यक्ति से सम्पर्क होगा जिसमें आपको प्रसन्नता प्राप्त होगा।