एनआईआई ब्यूरो
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान के लिए ऑनलाइन पोर्टल की सुविधा शुरू कर दी गयी है। कुलपति प्रो राजेश सिंह के निर्देश के क्रम में विश्विद्यालय के आईसीटी सेल ने विद्यार्थियों की शिकायत ऑनलाइन माध्यम से लेना प्रारंभ कर दिया है। आईसीटी सेल के प्रभारी डॉ सत्यपाल सिंह ने बताया कि विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://ddugu.ac.in के नोटिस से सेक्शन में जा कर “ऑनलाइन कंप्लेन सिस्टम” के नाम से लिंक मौजूद है। विद्यार्थी इस लिंक पर जाकर अपनी समस्याएं/ शिकायत दर्ज करा सकते है। अब विद्यार्थियों को अपनी शिकायतों के समाधान के लिए विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। पहले दिन ही आईसीटी सेल को 27 शिकायतें ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त हुई हैं।
इसके साथ ही विश्वविद्यालय के सभी छात्रवासियों के छात्रावास का पुनर्आवंटन की सुविधा विश्वविद्यालय के नोटिस में ही मौजूद है, छात्रावासी उक्त लिंक पर जाकर छात्रावास के पुनर्आवंटन के लिए अपना फार्म भर सकते हैं।