न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में
सुर्खियां
- IPL 2023 के लिए प्लेयर्स का मिनी ऑक्शन कोच्चि में।
- भारत-बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच ढाका में।
- विशेष CBI अदालत में पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की जमानत याचिका पर सुनवाई।
- दीपिका की भगवा बिकिनी का विरोध: 7600 साल पुरानी देवी की पेंटिंग में दिखी पहली बिकिनी, सबसे महंगी बिकिनी 190 करोड़ की।
- फडणवीस की पत्नी ने मोदी को राष्ट्रपिता बताया: 3 साल पहले भी ऐसा कहा था; ट्रम्प भी कह चुके फादर ऑफ इंडिया।
- जब तेंदुलकर भड़के…दोबारा ऐसा किया तो सीधा भारत भेजूंगा: पहली बार विदेश गए प्लेयर का ध्यान दर्शकों पर था…तब कप्तान सचिन ने डांटा।
- बस की छत से गिरते-गिरते बचे मेसी: फैंस बस पर टूट पड़े तो अर्जेंटीना के कप्तान को हेलिकॉप्टर से निकालना पड़ा।
- तालिबान का नया फरमान: अब अफगानिस्तान में यूनिवर्सिटी की पढ़ाई नहीं कर सकेंगी महिलाएं।
एयरपोर्ट पर लैपटॉप, मोबाइल और चार्जर निकाले बिना होगा सिक्योरिटी चेक, जल्द लगेंगे नए स्कैनर
एयरपोर्ट पर पैसेंजर अब जल्द ही अपने बैग से लैपटॉप, मोबाइल और चार्जर निकाले बिना एंट्री कर सकेंगे। लंबी कतारों को खत्म करने के लिए ऐसा किया जा रहा है। आने वाले दिनों में एयरपोर्ट पर नए मॉडर्न स्कैनर्स लगाए जाएंगे, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस को बैग से निकाले बिना ही स्क्रीनिंग हो जाएगी। द हिंदू ने इसे लेकर एक रिपोर्ट पब्लिश की है।
सितंबर में कोरोना के चीनी वैरिएंट के गुजरात में 2, ओडिशा में एक केस मिले थे, तीनों ठीक
चीन में कोरोना के बढ़ते मामले फिर डराने लगे हैं। इसे देखते हुए केंद्र सरकार अलर्ट पर है। देश में COVID-19 की स्थिति पर बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने वरिष्ठ अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ बैठक की। मंडाविया ने बताया कि कोरोना का खतरनाक चीनी वैरिएंट BF-7 सितंबर में ही भारत आ गया था। वडोदरा में एक NRI महिला में इसके लक्षण मिले थे। वह अमेरिका से वडोदरा आई थी। उसके कॉन्टैक्ट में आए 2 अन्य लोगों की भी जांच हुई थी। हालांकि उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। बाद में महिला ठीक हो गई थी। इसके अलावा BF-7 के दो अन्य केस अहमदाबाद और ओडिशा में भी मिले थे।इधर, हेल्थ मिनिस्ट्री की हाई लेवल मीटिंग में मंडाविया ने कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है, पर भारत हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। हमने सभी संबंधित लोगों को अलर्ट रहने और निगरानी बढ़ाने को कहा है। सूत्रों के मुताबिक एयरपोर्ट्स पर इंटरनेशनल फ्लाइट्स से आने वाले यात्रियों की रैंडम सैंपलिंग भी शुरू कर दी गई है।
एमसीडी के महापौर का चुनाव छह जनवरी को, नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 27 दिसंबर
नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के नए महापौर के चुनाव के लिए छह जनवरी को मतदान होगा और नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 27 दिसंबर है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने 6 जनवरी, 2023 को नगर निगम की पहली बैठक बुलाने के प्रस्ताव को हाल में मंजूरी दी थी। एमसीडी ने एक बयान में कहा, ‘‘दिल्ली नगर निगम के महापौर, उप महापौर और सदन की स्थायी समिति के छह सदस्यों के पदों के लिए चुनाव 6 जनवरी को दिल्ली नगर निगम की पहली बैठक के दौरान पूर्वाह्न 11 बजे होंगे।’’
अंकिता हत्या मामले की सीबीआई जांच के अनुरोध वाली याचिका अदालत ने खारिज की
नैनीताल। उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने अंकिता भंडारी हत्याकांड की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच के अनुरोध वाली याचिका बुधवार को खारिज कर दी। न्यायमूर्ति संजय कुमार की एकल न्यायाधीश वाली पीठ ने यह कहते हुए याचिका खारिज कर दी कि एक विशेष जांच दल (एसआईटी) पहले से ही मामले की जांच कर रहा है और इस पर संदेह नहीं किया जाना चाहिए।
अदालत ने आप विधायक अमानतुल्लाह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया, बाद में इसे रद्द किया
नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने वक्फ बोर्ड में कथित अनियमितताओं से जुड़े एक आपराधिक मामले में पेश नहीं होने पर आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ बुधवार को गिरफ्तारी वारंट जारी किया, लेकिन विधायक के अपने वकील के साथ अदालत में पेश होने के बाद इसे वापस ले लिया। विशेष न्यायाधीश एम के नागपाल ने गैर-जमानती वारंट जारी करते हुए कहा कि खान की ओर से पेश वकील ने एक अर्जी दी है, जिसमें उन्हें चिकित्सा आधार पर निजी तौर पर पेशी से छूट देने का अनुरोध किया गया, लेकिन इसमें कोई चिकित्सा प्रमाण पत्र नहीं लगाया गया। न्यायाधीश ने मामले की सुनवाई 23 जनवरी को निर्धारित की।
जैसे चीन भारतीय क्षेत्र में घुसा उसी तरह कर्नाटक में घुसेंगे: संजय राउत
नागपुर (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच सीमा विवाद बढ़ने पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता संजय राउत ने बुधवार को यह कह कर विवाद खड़ा कर दिया कि जिस तरह चीन भारतीय क्षेत्र में ‘घुसा’, उसी तरह वे भी इस पड़ोसी दक्षिणी राज्य में घुसेंगे।
दोनों राज्यों के सीमावर्ती इलाकों में तनाव के बीच, महाराष्ट्र के मंत्री शंभूराज देसाई ने कहा है कि अगर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई गैर-जिम्मेदाराना बयान देना बंद नहीं करते, तो महाराष्ट्र को अपने बांधों से पड़ोसी राज्य को पानी मुहैया करने के बारे में फिर से विचार करना होगा।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को कोविड पर आपात बैठक बुलाई
नई दिल्ली। कई देशों में कोविड के मामलों में अचानक हो रही वृद्धि के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को आपात बैठक बुलाई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार कोविड-19 की स्थिति पर नजर रख रही है और मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को नमूनों का जीनोम अनुक्रमण सुनिश्चित करने और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक अन्य कदम उठाने का निर्देश दिया है। एक अधिकारी ने बुधवार को कहा, ‘‘दिल्ली सरकार सतर्क है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कल कोरोना वायरस को लेकर आपात बैठक बुलाई है। भारत में ओमीक्रोन के उपस्वरूप बीएफ.7 के तीन मामले सामने आयेनई दिल्ली। चीन में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के लिए परोक्ष तौर पर जिम्मेदार ओमीक्रोन के उपस्वरूप बीएफ.7 के तीन मामले भारत में अब तक सामने आये हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। बीएफ.7, ओमीक्रोन के स्वरूप बीए.5 का एक उपस्वरूप है और यह काफी संक्रामक है। इसकी ‘इनक्यूबेशन’ अवधि कम है। यह पुन: संक्रमित करने या उन लोगों को भी संक्रमित करने की उच्च क्षमता रखता है, जिनका (कोविड-19) टीकाकरण हो चुका है।
अगले साल जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए दिल्ली में सड़कों, पार्क को संवारा जाएगा
नई दिल्ली। दिल्ली में अगले साल होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन के आयोजन के मद्देनजर कई स्थानों पर सड़कों और पार्क का सौंदर्यीकरण किया जाएगा तथा लोक कलाकृतियां लगाई जाएंगी। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नगर निगम ने संबंधित क्षेत्रों की पहचान की है और इस काम के लिए समय-सीमा निर्धारित की गई है। एमसीडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘सड़क के बुनियादी ढांचे और फुटपाथ में सुधार, संकेतकों का नवीनीकरण, फ्लाईओवर के नीचे के क्षेत्रों का सौंदर्यीकरण, अच्छी एलईडी लाइट, पेड़ों पर रोशनी, नालियों को ढंकने और टूटे स्लैब को बदलने का काम होगा।’’
बेटे-बहू और पोते ने बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या की
गोरखपुर (उप्र)। गोरखपुर में जमीन संबंधी विवाद के चलते 80 वर्षीय एक व्यक्ति की उसके बेटे-बहू और पोते ने कथित रूप से लाठी से पीट-पीटकर बुधवार को हत्या कर दी। मृतक की छोटी बहू की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की।
छात्रा पर यौन संबंध बनाने का दबाव बनाने के आरोप में प्रोफेसर के खिलाफ मामला दर्ज
कोटा (राजस्थान)। कोटा स्थित राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर के खिलाफ एक छात्रा पर यौन संबंध बनाने का दबाव बनाने और उसके इनकार करने पर उसे अपने विषय में अनुत्तीर्ण करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग में अंतिम वर्ष की छात्रा द्वारा दर्ज कराई शिकायत के अनुसार, आरोपी गिरीश परमार ने उसके एक सहपाठी के जरिए उस पर दबाव बनाया।
नेपाल के प्रधानमंत्री देउबा नेपाली कांग्रेस पार्टी के संसदीय दल के नेता चुने गए
काठमांडू। प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा नयी सरकार में प्रधानमंत्री पद के लिए नेपाली कांग्रेस पार्टी की ओर से उम्मीदवार होंगे। बुधवार को उन्हें नेपाली कांग्रेस के संसदीय दल का नेता निर्वाचित किया गया जिससे पार्टी की तरफ से प्रधानमंत्री पद की दावेदारी का उनका रास्ता साफ हो गया। अधिकारियों ने बताया कि रिकॉर्ड पांचवीं बार के प्रधानमंत्री देउबा (76) ने पार्टी के संसदीय दल के नेता के चुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं पार्टी महासचिव गगन कुमार थापा को 39 मतों से हराया।