न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में
सुर्खियां
- प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होगी।
- संसद के शीतकालीन सत्र का आखिरी दिन।
- रोहित से टी20- वनडे की कप्तानी छीनी जा सकती है:हार्दिक होंगे नए कप्तान; बोर्ड ने बातचीत की, लेकिन पंड्या ने समय मांगा।
- चीन सीमा पर गरुड़ कमांडो तैनात, AK-103 मिली:1 मिनट में 650 फायर, नाइट विजन और ग्रेनेड लॉन्चर भी…हर मामले में AK-47 से आगे।
- श्रद्धा हत्याकांड… आफताब ने अपनी जमानत याचिका वापस ली:वकील बोले- गलतफहमी के चलते लिया फैसला।
- क्या कोरोना में चीन की सख्ती सिर्फ दिखावा थी:5 दावे, जिनकी दुनिया ने तारीफ की…उनकी पड़ताल ताकि आज उसकी बदहाली की वजह मिले।
- युवक की सरेआम हत्या, जैसे ही 3 लोगों ने चाकू से वार किए… लोग बचाने की बजाय घरों में भाग गए।
देश में कोरोना का खतरा:इंटरनेशनल ट्रेवलर्स के लिए केंद्र ने जारी की गाइडलाइंस; 2% पैसेंजर्स की होगी रैंडम सैंपलिंग, मास्क जरूरी
भारत में कोरोना अलर्ट के बीच गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वास्थ्य और गृह मंत्रालय के साथ करीब दो घंटे मीटिंग की। इसके कुछ घंटे बाद ही हेल्थ मिनिस्ट्री ने इंटरनेशनल ट्रेवलर्स के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी। इसमें कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने और इंटरनेशल फ्लाइट्स के 2%पैसेंजर्स की रैंडम सैंपलिंग करने का निर्देश दिया गया। 24 दिसंबर से यह लागू होगा। इधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को रिव्यू मीटिंग ली। इसमें गृह और स्वास्थ्य मंत्रालय के मंत्री-अधिकारी समेत नीति आयोग के CEO शामिल हुए। इसके बाद प्रधानमंत्री ने लोगों से मास्क पहनने की अपील की। साथ ही कोरोना की स्थिति पर कड़ी निगरानी रखने, बुजुर्गों के टीकाकरण पर ध्यान देने का निर्देश दिया। PM मोदी ने एयरपोर्ट पर भी बाहर से आने वाले यात्रियों की कड़ी निगरानी किए जाने और जीनोम सिक्वेंसिंग व टेस्टिंग पर ध्यान देने की बात कही। सूत्रों के मुताबिक, सरकार मास्क पहनना अनिवार्य कर सकती है। इसके लिए जल्द गाइडलाइन जारी की जाएगी। इधर,चीन से लौटे गुजरात में भावनगर शहर के एक कारोबारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। कारोबारी की रैपिड टेस्ट के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। अब सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए गांधीनगर भेजा गया है। युवक के संपर्क में आए लोगों की पहचान कर उनका भी टेस्ट करवाया जा रहा है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बांधे राहुल के फीते?:BJP नेता ने शेयर किया था वीडियो
BJP आईटी सेल के हेड अमित मालवीय के एक वीडियो को लेकर राजनीति गरमा गई है। मालवीय ने बुधवार को ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह ने अलवर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के जूते के फीते बांधे हैं। लवीय ने लिखा कि कांग्रेस में पिद्दियों की कमी नहीं है। सिंह राहुल गांधी के जूतों के फीते बांधने के लिए अपने घुटनों पर आ गए। खड़गे जी इसी परिपाटी की बात कर रहे थे।इस पर पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह ने दूसरा वीडियो जारी करते हुए कहा कि ऐसा नहीं था। फीते मेरे खुले हुए थे, राहुल गांधी के कहने पर अपने फीते बांधे थे। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी भाजपा ने राहुल गांधी की टीशर्ट को 25 हजार रुपए की होने का दावा किया था। अब वीडियो जारी कर यह दावा किया है कि भंवर जितेंद्र सिंह ने राहुल गांधी के जूते के फीते बांधे।
दिलदार ने रिबिका की चमड़ी उतार कर किए थे 50 टुकड़े: डॉक्टर बोले- ऐसा पोस्टमार्टम कभी नहीं किया
झारखंड में दिलदार ने रिबिका की हत्या के बाद उसके शरीर की चमड़ी छीलकर निकाली थी। मामा के घर हत्या करने के बाद वो अपने दोस्त के घर शव लेकर गया था। दोस्त के घर ही उसने जमीन पर काली पॉलिथिन बिछाकर रिबिका के शरीर के 50 टुकड़े किए थे। रिबिका पहाड़िया के शव का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने भास्कर को बताया कि रिबिका की तरह जिस तरह क्रूरता हुई, उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है।
ऑस्कर की रेस में 21 साल बाद 2 भारतीय फिल्में: छेल्लो शो फिल्म और RRR का गाना शामिल
21साल बाद ऑस्कर में भारत की फिल्म छेल्लो शो को बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट किया गया है। ये गुजराती फिल्म भारत की तरफ से ऑस्कर की ऑफिशियल एंट्री थी। 2001 में लगान के बाद अब तक ऑस्कर में किसी भारतीय फिल्म को इस कैटेगरी में नॉमिनेशन नहीं मिला है। अगर छेल्लो शो अंतिम टॉप 5 फिल्मों में जगह बना लेती है तो इसके ऑस्कर जीतने की संभावना बन सकती है। इसके साथ ही एसएस राजामौली की फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू (नाचो-नाचो) को भी बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट किया गया है। 21 दिसंबर को ऑस्कर की 10 कैटेगरी के लिए शॉर्टलिस्ट फिल्मों की अनाउंसमेंट की गई। 95वीं ऑस्कर सेरेमनी 12 मार्च, 2023 को लॉस एंजिलिस में होगी।
भारतीय वायुसेना के ‘महत्वपूर्ण अभावों’ को प्राथमिकता से दूर किया जाना चाहिए : एयर चीफ मार्शल
नई दिल्ली। एयर चीफ मार्शल वी. आर. चौधरी ने चीन द्वारा अपनी हवाई युद्ध क्षमता में लगातार वृद्धि किए जाने को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच बृहस्पतिवार को कहा कि भारतीय वायुसेना की ‘महत्वपूर्ण अभावों’ जैसे लड़ाकू स्क्वाड्रन और फोर्स मल्टीप्लायर्स की कमी को थमिकता के आधार पर दूर किया जाना चाहिए ताकि बल अपनी युद्धक क्षमता की बढ़त को बनाए रखे। एक संगोष्ठी के दौरान भारतीय वायुसेना के प्रमुख ने कहा कि भारत के पड़ोसी देश अशांत/आक्रामक और अनिश्चित बने हुए हैं और ऐसे में देश (भारत) को साझा विचार और मूल्यों वाले देशों के साथ साझेदारी करके अपनी समेकित शक्ति बढ़ानी चाहिए।
सरकार ‘भारत जोड़ो यात्रा’ रोकने के बहाने ढूंढ रही: राहुल गांधी
नूंह (हरियाणा)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को रोकने के लिए ‘बहाने’ ढूंढ रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने चीन समेत कुछ देशों में कोरोना वायरस के मामलों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र लिखकर उनसे अपील की थी कि यदि कोविड नियमों का पालन नहीं किया जा सकता, तो वह ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को निलंबित करने पर विचार करें।
हिंदी में बद्री नारायण और अंग्रेजी में अनुराधा रॉय को साहित्य अकादमी पुरस्कार
नई दिल्ली। साहित्य अकादमी ने हिंदी के लिए बद्री नारायण, अंग्रेजी के लिए अनुराधा रॉय और उर्दू के लिए अनीस अशफाक समेत 23 भारतीय भाषाओं के लेखकों को वर्ष 2022 का प्रतिष्ठित साहित्य अकादमी पुरस्कार प्रदान करने की बृहस्पतिवार को घोषणा की। अकादमी के सचिव के. श्रीनिवास राव ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 23 भाषाओं के लिए घोषित इन पुरस्कारों में सात कविता संग्रह, छह उपन्यास, दो कहानी संग्रह, दो साहित्य समालोचना, तीन नाटक और एक आत्मकथा समेत अन्य कृतियां शामिल हैं।
श्रीनगर में मौसम की सबसे सर्द रात; क्रिसमस के आसपास बर्फबारी के आसार
श्रीनगर। कश्मीर में 40 दिन की कड़कड़ाती ठंड ‘चिल्लई-कलां’ का दौर शुरू हो गया है। श्रीनगर में बुधवार की रात, इस मौसम की सबसे सर्द रात रही। ठंड के कारण डल झील की जलापूर्ति लाइनों में पानी जम गया।अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
भारत-चीन सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच भारत, अमेरिका के रक्षा प्रमुखों ने वैश्विक सुरक्षा मुद्दे पर चर्चा की
वाशिंगटन। भारत-अमेरिका संबंधों को प्रगाढ़ करने के मकसद से दोनों देशों के रक्षा प्रमुखों ने क्षेत्रीय एवं वैश्विक सुरक्षा माहौल के बारे में अपने आकलन साझा किए और द्विपक्षीय सहयोग एवं सूचना के आदान प्रदान को गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की। सीमा पर भारत और चीन के मध्य बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ जनरल मार्क ए. माइली और उनके भारतीय समकक्ष भारतीय रक्षा बल के जनरल अनिल चौहान के बीच यह बैठक हुई।
उन्नाव बलात्कार कांड: अदालत ने सेंगर की अर्जी पर सीबीआई का रूख जानना चाहा
नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने उत्तर प्रदेश के उन्नाव बलात्कार कांड में उम्रकैद की सजा काट रहे भाजपा के निष्कासित नेता कुलदीप सेंगर की अंतरिम रिहाई की मांग संबंधी अर्जी पर बृहस्पतिवार को सीबीआई से अपना रूख बताने को कहा। न्यायमूर्ति मुक्ता गुप्ता और न्यायमूर्ति पूनम ए बांबा की पीठ ने अंतरिम जमानत संबंधी सेंगर के आवेदन पर नोटिस जारी किया और जांच एजेंसी (सीबीआई) से स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने को कहा। सेंगर ने अपनी बेटी की शादी में भाग लेने के लिए सजा पर अस्थायी रोक लगाते हुए अंतरिम जमानत देने की मांग की है।
उदयपुर दर्जी हत्याकांड : दो पाकिस्तानी नागरिकों समेत 11 लोगों के खिलाफ एनआईए ने दाखिल किया आरोपपत्र
नई दिल्ली। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने राजस्थान के उदयपुर में करीब छह महीने पहले दर्जी कन्हैया लाल की हत्या के मामले में बृहस्पतिवार को दो पाकिस्तानी नागरिकों समेत 11 लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
कन्हैया लाल (48) की 28 जून को उनकी दुकान के भीतर एक धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। हमलावरों ने दावा किया कि उन्होंने इस्लाम के कथित अपमान का बदला लेने के लिए लाल की हत्या की थी।
उच्चतम न्यायालय नोटबंदी के खिलाफ दायर याचिकाओं पर दो जनवरी को सुनाएगा फैसला
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय नोटबंदी के खिलाफ दायर विभिन्न याचिकाओं पर दो जनवरी को फैसला सुना सकता है। इन याचिकाओं में वर्ष 2016 में 1000 रुपये और 500 रुपये मूल्य के नोट के विमु्द्रीकरण के केंद्र सरकार के फैसले को चुनौती दी गई है। न्यायमूर्ति एस. ए. नजीर की अध्यक्षता वाली पांच-सदस्यीय संविधान पीठ की ओर से इस मामले में दो जनवरी को फैसला सुनाए जाने की संभावना है। न्यायमूर्ति एस. ए. नजीर चार जनवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
गुजरात: ‘देवभूमि गलियारे’ के तहत द्वारका में बनेगी भगवान कृष्ण की सबसे ऊंची प्रतिमा बनेगी
अहमदाबाद। गुजरात सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि दुनिया में भगवान कृष्ण की सबसे ऊंची प्रतिमा द्वारका शहर में ‘देवभूमि द्वारका कॉरिडोर’ के हिस्से के रूप में बनाई जाएगी। इसके पहले चरण पर काम अगले साल सितंबर में शुरू होने की उम्मीद है।