- अंतर्राष्ट्रीय विद्यार्थियों ने किया मनोविज्ञान विभाग का शैक्षणिक भ्रमण
- प्रत्येक संस्था में स्थापित हो काउंसलिंग सेंटर – डॉ. नरेन्द्र एस ठगुना
एनआईआई ब्यूरो
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर में थेम्स इंटरनेशनल कॉलेज त्रिभुवन यूनिवर्सिटी, काठमांडू नेपाल के 26 विद्यार्थियों तथा साइकडेस्क फाउंडेशन के स्वयं सेवकों ने मंगलवार को मनोविज्ञान विभाग का शैक्षणिक भ्रमण कर विभाग के इतिहास के बारे में तथा विभाग द्वारा मनोविज्ञान के विभिन्न क्षेत्र के किये जा रहे हैं कार्यों के बारे में जानकारी हासिल की। साइकडेस्क फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. नरेन्द्र एस ठगुना ने विभाग में स्थापित स्वस्ति मनोवैज्ञानिक परामर्श केंद्र की प्रशंसा की, उन्होंने कहा कि ज़्यादातर लोगों में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर एक कलंक पनपता है और लोग अपने मानसिक स्वास्थ्य के बारे में या इससे जुड़े बातों के बारे में किसी से बात नहीं करते हैं वे शर्मिंदगी के कारण दूसरों से इसके बारे में बातचीत नहीं करते है, जिससे कि समाज मे नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है जिसके लिए आज के समय में प्रत्येक संस्था में काउंसलिंग सेंटर स्थापित किया जाना बहुत ही आवश्यक है। इस तरह के परामर्श केंद्र विभाग में स्थापित होना बहुत ही सराहनीय कार्य है।
विभागाध्यक्ष प्रो. अनुभूति दुबे ने विभाग के इतिहास व विभाग द्वारा मनोविज्ञान के क्षेत्र में किये जा रहे विभिन्न कार्यों तथा विभाग में स्थापित कॉग्निटीव साइकोलॉजी लैब, हेल्थ & पॉजिटिव साइकोलॉजी लैब तथा मनोवैज्ञानिक परामर्श केंद्र के बारे में तथा लैब के विभिन्न प्रकार के उपकरण व सामग्री से अवगत कराया तथा प्रो. दुबे ने बताया कि समय समय पर मनोविज्ञान विभाग द्वारा विश्वविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों के बीच जाकर उन्हें मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूक किया जाता है और लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के लिए खड़े होने के लिए प्रेरित किया जाता है। कार्यक्रम को संबोधित करते प्रो. सुषमा पाण्डेय ने कहा की विद्यार्थियों की भिन्न-भिन्न संस्कृतियों का शैक्षणिक परिचय होना आवश्यक है तथा उन्होंने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम की संचालक आकांक्षा पाण्डेय तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रो. धन्नजय कुमार ने किया।