न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में
सुर्खियां
- राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली पहुंचेगी।
- PM मोदी श्री स्वामीनारायण गुरुकुल राजकोट संस्थान के अमृत महोत्सव को संबोधित करेंगे।
- ICICI बैंक की पूर्व MD और CEO चंदा कोचर अरेस्ट:लोन फ्रॉड केस में CBI की कार्रवाई, चंदा के पति दीपक को भी किया गिरफ्तार।
- आफताब की नार्को रिपोर्ट तैयार:2 दिन बाद आवाज का सैंपल लिया जाएगा, आरोपी की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ी।
- मोतिहारी में चिमनी में विस्फोट, 7 से ज्यादा लोगों की मौत:25 से अधिक लोग मलबे में दबे, 15 को अस्पताल भेजा गया।
- मीरपुर टेस्ट में भारत 80 रन से आगे: दूसरी पारी में बांग्लादेश 7/0, टीम इंडिया पहली पारी में 314 रन पर सिमटी।
सरकार ने ‘भारत बायोटेक’ के ‘इंट्रानेज़ल कोविड’ टीके को बूस्टर के रूप में मंजूरी दी
नई दिल्ली। भारत बायोटेक’ के ‘इंट्रानेज़ल कोविड’ टीके को 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए ‘बूस्टर’ खुराक के रूप में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है और इसे शुक्रवार की शाम टीकाकरण पंजीकरण मंच ‘को-विन’ पर भी जारी किया जा सकता है। आधिकारिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार, इस टीके में किसी तरह की सूई का इस्तेमाल नहीं होगा और इसे नाक से दिया जाएगा। यह निजी अस्पतालों में उपलब्ध होगा और इसे शुक्रवार की शाम को टीकाकरण पंजीकरण मंच ‘को-विन’ पर भी जारी किया जा सकता है।
करेन आईपीएल नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी बने, पंजाब किंग्स ने 18.5 करोड़ रुपये की बोली लगाई
कोच्चि। इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी सैम करेन शुक्रवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) नीलामी के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए जिन्हें पंजाब किंग्स ने 18.5 करोड़ रुपये में खरीदा। इस नीलामी में शीर्ष पांच खिलाड़ियों के लिए फ्रेंचाइजी टीमों ने 73.75 करोड़ रुपये खर्च किये। यह पहली बार है जब आईपीएल की एक ही नीलामी में चार खिलाड़ियों की 16 करोड़ रुपये से अधिक रुपये की बोली लगी। इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की नीलामी के इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। कोच्चि में चल रहे IPL मिनी ऑक्शन में 24 साल के करन को 18.50 करोड़ रुपए में पंजाब किंग्स ने खरीदा। सैम करन पिछले टी-20 वर्ल्ड कप के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट थे। मिनी ऑक्शन में फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर्स सबसे ज्यादा डिमांड में रहे।
पहले 30 मिनट में इन ऑलराउंडर्स ने 59 करोड़ रुपए बटोर लिए। ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने 17.50 करोड़ रुपए में अपने नाम किया। इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ रुपए मिले। उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा। जेसन होल्डर को राजस्थान रॉयल्स ने 5.75 करोड़ रुपए में खरीदा। सैम करन IPL ऑक्शन इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। पंजाब ने उन्हें 18.50 करोड़ रुपए में खरीदा। सबसे महंगे प्लेयर का पिछला रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के क्रिस मॉरिस के नाम था। उन्हें 16.25 करोड़ रुपए मिले थे। IPL नीलामी इतिहास में एक और रिकॉर्ड बना। विकेटकीपर के तौर पर अब तक सबसे महंगे बिकने वाले वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन हैं। उन्हें 16 करोड़ में लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने खरीदा। इससे पहले सबसे ज्यादा कीमत पाने वाले विकेटकीपर मुंबई के ईशान किशन (15.25 करोड़) थे। बॉलिंग ऑलराउंडर्स पर सबसे ज्यादा बोली लगी।
जम्मू कश्मीर: कुपवाड़ा में मादक पदार्थ तस्करी के मॉड्यूल का भंडाफोड़, पांच पुलिसकर्मी समेत 17 गिरफ्तार
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में पाकिस्तान से मादक पदार्थ तस्करी के एक बड़े मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया और इस संबंध में पांच पुलिसकर्मियों समेत 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘जिले में मादक पदार्थ तस्करी और बिक्री के खिलाफ अपनी एक सफल कार्रवाई में पुलिस ने पांच पुलिसकर्मियों, एक राजनीतिक कार्यकर्ता, एक ठेकेदार और एक दुकानदार समेत 17 लोगों को कुपवाड़ा एवं बारामूला जिलों के विभिन्न इलाकों से गिरफ्तार किया तथा पाकिस्तान से मादक पदार्थ तस्करी के एक और मॉड्यूल का खुलासा किया।’’
उत्तर सिक्किम में सड़क दुर्घटना में सेना के 16 जवानों की मौत
नई दिल्ली। उत्तर सिक्किम के जेमा में शुक्रवार को एक सड़क दुर्घटना में सेना का एक ट्रक खाई में गिर गया और इस हादसे में तीन जूनियर कमीशन्ड अधिकारी (जेसीओ) समेत 16 सैन्य कर्मी मारे गये। सेना ने यह जानकारी दी। चत्तेन से सुबह रवाना होकर थांगू की ओर जा रहे तीन वाहनों के काफिले में शामिल एक ट्रक दुर्घटना का शिकार हो गया जो एक तीव्र मोड़ पर फिसलकर खाई में गिर गया।
कोरोना वायरस का बीएफ.7 स्वरूप भारत के लिए चिंताजनक नहीं : वरिष्ठ वैज्ञानिक राकेश मिश्रा
हैदराबाद। कोरोना वायरस के बीएफ.7 स्वरूप को लेकर जारी आशंकाओं को दूर करते हुए एक प्रमुख वैज्ञानिक ने शुक्रवार को कहा कि बीएफ.7 ओमिक्रोन स्वरूप का एक उपस्वरूप है और भारत को अपनी आबादी पर इसके संभावित प्रकोप को लेकर ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। बेंगलुरु स्थित टाटा इंस्टीट्यूट फॉर जेनेटिक्स एंड सोसाइटी (टीआईजीएस) के निदेशक राकेश मिश्रा ने बातचीत में हालांकि, आगाह किया कि मास्क पहनने और भीड़ में अनावश्यक जाने से बचने की सलाह को हमेशा मानना चाहिए।
भारत-पाक संबंधों के लिहाज से खराब रहा वर्ष 2022, बिलावल के बयान के बाद बढ़ी कड़वाहट
इस्लामाबाद। भारत के साथ पाकिस्तान के संबंधों पर साल 2019 से बर्फ जमी है और इस साल भारतीय नेतृत्व के खिलाफ विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के “अशोभनीय” बयान के बाद संबंध और खराब हो गए हैं। इसके चलते परमाणु शक्ति संपन्न इन दोनों देशों के बीच रिश्तों के जल्द बहाल होने की उम्मीदों को झटका लगा है। अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर से विशेष दर्जा वापस लिए जाने के बाद पाकिस्तान ने भारत के साथ राजनयिक संबंधों को कमतर कर लिया था। इस फैसले के बाद पाकिस्तान ने नयी दिल्ली में राजनयिक कर्मचारियों की संख्या कम कर दी थी और व्यापार संबंध खत्म कर दिए थे।
सीबीआई ने आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ-एमडी चंदा कोचर, पति दीपक कोचर को गिरफ्तार किया
नई दिल्ली। सीबीआई ने आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को 2012 में वीडियोकॉन समूह को बैंक द्वारा स्वीकृत ऋण में कथित धोखाधड़ी और अनियमितताओं के सिलसिले में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
मंत्रिमंडल ने रक्षा कर्मियों के लिये ‘वन रैंक, वन पेंशन’में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दी
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रक्षा बलों के कर्मियों एवं परिवार पेंशनधारकों के लिये ‘वन रैंक, वन पेंशन’ (ओआरओपी) के प्रावधानों में संशोधन के प्रस्ताव को शुक्रवार को मंजूरी दे दी । सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह जानकारी दी। ठाकुर ने संवाददाताओं को बताया कि इसका लाभ परिवार पेंशनधारकों के साथ युद्ध में शहीद होने वाले जवानों की विधवाओं एवं दिव्यांग पेंशनधारकों को भी मिलेगा । यह एक जुलाई 2019 से प्रभावी होगी।
सरकार 81.35 करोड़ लोगों को एनएफएसए के तहत एक साल तक देगी मुफ्त राशन
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत 81.35 करोड़ गरीबों को एक साल तक मुफ्त अनाज वितरित करने का शुक्रवार को फैसला किया। इस पर करीब दो लाख करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में गरीबों को मुफ्त अनाज बांटने का फैसला किया गया। इसमें यह तय किया गया कि 81.35 करोड़ गरीबों को एक साल तक खाद्यान्न उपलब्ध कराने पर पड़ने वाले करीब दो लाख करोड़ रुपये के आर्थिक बोझ को केंद्र सरकार खुद उठाएगी।
कोरोना से शेयर बाजार में हाहाकार शेयर बाजारों में चार दिनों से जारी गिरावट से निवेशकों को 15.77 लाख करोड़ रुपये का नुकसान
नई दिल्ली। शेयर बाजार में चार दिन से जारी गिरावट से निवेशकों की संपत्ति 15.77 लाख करोड़ रुपये घट गयी। वहीं सेंसेक्स में तीन प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है। बाजार विश्लेषकों के अनुसार, दुनिया भर में कोविड महामारी के बढ़ते मामलों के कारण निवेशक सतर्क रहे। कोरोना के डर के बीच भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के 5वें और आखिरी कारोबारी दिन, यानी शुक्रवार (23 दिसंबर) को गिरावट देखने को मिली। बाजार में लगातार चौथे दिन यह गिरावट आई है। सेंसेक्स 980 अंक टूटकर 59,845 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 320 अंक गिरकर 17,806 के स्तर पर आ गया है। सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयरों में गिरावट रही।
अडाणी पोर्ट्स, अडाणी एंटरप्राइजेज, हिंडाल्को, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, SBI, बजाज फिनसर्व, कोल इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प, UPL, इंडसइंड बैंक समेत निफ्टी के 47 शेयरों में गिरावट रही। वहीं सिर्फ तीन शेयर्स सिप्ला, डिविस लैब और टाइटन में तेजी देखने को मिली। NSE के सभी 11 सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली। PSU बैंक सेक्टर में सबसे ज्यादा 6.06% की गिरावट रही। इसके बाद मीडिया में 4.99%, मेटल में 4.47%, रियल्टी में 3.45% और ऑटो सेक्टर में 2.54% की गिरावट आई है। वहीं बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, FMCG, IT, प्राइवेट बैंक और फार्मा सेक्टर में भी गिरावट देखने को मिली।
सरकार ने ‘भारत बायोटेक’ के ‘इंट्रानेज़ल कोविड’ टीके को बूस्टर के रूप में मंजूरी दी
नई दिल्ली। भारत बायोटेक’ के ‘इंट्रानेज़ल कोविड’ टीके को 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए ‘बूस्टर’ खुराक के रूप में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है और इसे शुक्रवार की शाम टीकाकरण पंजीकरण मंच ‘को-विन’ पर भी जारी किया जा सकता है। आधिकारिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार, इस टीके में किसी तरह की सूई का इस्तेमाल नहीं होगा और इसे नाक से दिया जाएगा। यह निजी अस्पतालों में उपलब्ध होगा और इसे शुक्रवार की शाम को टीकाकरण पंजीकरण मंच ‘को-विन’ पर भी जारी किया जा सकता है।