गुड मॉर्निंग न्यूज़ : सुबह के प्रमुख समाचार एक नजर में 

0 0
Read Time:12 Minute, 2 Second

न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में

सुर्खियां

  • PM मोदी इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।
  • जबरन धर्म परिवर्तन के खिलाफ कानून बनाने की मांग वाली याचिका पर SC में सुनवाई।
  • जेल में कार्यकर्ता से नहीं मिल पाए अखिलेश: पुलिस हेडक्वार्टर पर अफसर ने चाय का ऑफर दिया तो कहा- मुझे भरोसा नहीं, जहर दे दिया तो।
  • गो फर्स्ट की फ्लाइट से दो विदेशी पैसेंजर्स को उतारा: क्रू मेंबर्स पर भद्दे कमेंट्स किए, दूसरे यात्रियों को भी परेशान किया।
  • दिल्ली पुलिस पर अफ्रीकियों की भीड़ का हमला: 3 साथियों की गिरफ्तारी पर भड़के, पुलिस टीम को घेरा; फायदा उठाकर आरोपी भागे।
  • उर्फी के कपड़ों पर आमने-सामने आए BJP-NCP: सांसद सुप्रिया सुले ने कहा- डिप्टी CM फडणवीस ये न भूलें उनके घर में भी बेटी है।
  • सेनेगल में सड़क हादसा, 40 की मौत: टायर फटने के बाद टकराईं दो बसें, देश में 3 दिन का शोक घोषित; 87 लोग घायल।

राहुल बोले- कांग्रेस की तपस्या की कमी पूरी कर रहा हूं

राहुल गांधी बोले- यह देश तपस्वियों का, पुजारियों का नहीं; कुरुक्षेत्र में  कांग्रेसी समर्थक पुलिस से भिड़े | Rahul Gandhi Yatra Haryana LIVE Update;  Bhupinder Singh ...

हरियाणा के करनाल में राहुल ने कहा- RSS चाहता है कि जबरन उनकी पूजा हो। मोदी जी चाहते हैं कि देश में सब लोग उनकी पूजा करें। इसका रिस्पॉन्स तपस्या ही हो सकती है। कांग्रेस की तपस्या में कमी हो गई थी, यात्रा से उसे पूरा कर रहे हैं। यह यात्रा हिंदुस्तान में फैलाए जा रहे डर और धर्म-जाति के नाम पर बांटने की नीति के खिलाफ है। सारा पैसा, मीडिया और दूसरे इंस्टीट्यूशंस 3-4 लोगों के हाथ में हैं।

मौसम

यूपी,राजस्थान में शीत लहर का रेड अलर्ट जारी अगले दो दिन और भारी

उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार के कई जिलो में जम्मू कश्मीर से भी ज्यादा ठंड पड़ रही है। पटना में न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री, जबकि जम्मू के कटरा में 7.6 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं राजस्थान के जोबनेर में पारा माइनस 2.5 डिग्री तक जा गिरा। मौसम विभाग ने 10 जनवरी तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के लिए ठंड का रेड अलर्ट वहीं राजस्थान और बिहार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, 10 जनवरी के बाद पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार के कई इलाकों में कोहरा कम होगा। इन राज्यों में दो दिन बाद ही शीतलहर से राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। उत्तर भारत और देश के पूर्वी हिस्सों में धुंध की की वजह से 480 से अधिक ट्रेनों और 25 से अधिक उड़ानों का शेड्यूल प्रभावित हुआ। दिल्ली में न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री तक जा पहुंचा।

पीएमओ ने जोशीमठ की स्थिति की समीक्षा की, लोगों की सुरक्षा को तत्काल प्राथमिकता बताया

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की एजेंसियां और विशेषज्ञ जोशीमठ की स्थिति से निपटने के लिए योजनाएं तैयार करने में उत्तराखंड सरकार की मदद कर रहे हैं और लोगों की सुरक्षा तत्काल प्राथमिकता है। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने रविवार को उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के बाद यह बात कही। पीएमओ ने एक बयान में कहा कि प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। इसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चिंतित हैं और उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ स्थिति का जायजा लिया है। उत्तराखंड के जोशीमठ में अभी भी घरों में दरारें आ रही हैं। इन इलाकों को डेंजर जोन घोषित किया गया है। एक्सपर्ट्स ने बड़े खतरे की आशंका जताई है। PMO की मीटिंग में जिला प्रशासन से लोगों को जल्द से जल्द सुरक्षित जगह पर शिफ्ट कराने के लिए कहा गया। राज्य के चीफ सेक्रेटरी एसएस संधू ने कहा कि हमारी कोशिश है कि बिना किसी नुकसान के लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट कराया जाए।

दिल्ली एक्सीडेंट में आरोपियों ने गलती मानी, कबूल किया- पता था अंजलि फंसी है, डर के चलते भागे

Delhi accident case में आरोपियों ने कहा पता था Anjali कार के नीचे फंसी हुई  है kanjhawala case update

दिल्ली के कंझावला हिट एंड रन केस के आरोपियों ने माना है कि उन्हें गाड़ी के नीचे अंजलि के फंसे होने की बात मालूम थी। हादसे के बाद उन्होंने कई बार कार का यू टर्न लिया, क्योंकि वे बहुत डर गए थे। उन्होंने ये भी माना है कि गाड़ी में तेज म्यूजिक चलने वाली कहानी झूठी थी। 31 दिसंबर की रात अंजलि के एक्सीडेंट के बाद 1 जनवरी को 5 आरोपियों को पकड़ा गया था।

पूर्व सेना प्रमुख जनरल दीपक कपूर, कई शीर्ष सेवानिवृत्त अधिकारी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में हुए शामिल

कुरुक्षेत्र (हरियाणा)। पूर्व सेना प्रमुख जनरल दीपक कपूर और रक्षा सेवा से सेवानिवृत्त कई शीर्ष अधिकारी रविवार को राहुल गांधी के नेतृत्व वाली ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ में शामिल हुए। यात्रा वर्तमान में हरियाणा से होकर गुजर रही है। भीषण ठंड और कोहरे के बीच ‘भारत जोड़ो यात्रा’ रविवार सुबह करनाल के नीलोखेड़ी क्षेत्र में दोद्वा से फिर से शुरू हुई और बाद में यात्रा ने दिन में कुरुक्षेत्र जिले में प्रवेश किया।

लुधियाना अदालत विस्फोट मामला: पाकिस्तानी नागरिक समेत पांच लोगों के खिलाफ आरोपपत्र

नई दिल्ली। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने लुधियाना की एक अदालत में बम विस्फोट से जुड़े मामले में एक पाकिस्तानी नागरिक सहित पांच लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है। एनआईए के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। एनआईए के एक प्रवक्ता ने कहा कि जांच एजेंसी ने शनिवार को पंजाब के मोहाली में विशेष एनआईए अदालत में आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया।

प्रवासी भारतीयों की पहचान इस बात से होती है कि वह अपनी जड़ों से कितने करीब से जुड़े हैं: जयशंकर

इंदौर। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को कहा कि प्रवासी भारतीयों की पहचान इस बात से होती है कि वे अपनी जड़ों से कितने करीब से जुड़े हैं और भारत का प्रयास अपनी संस्कृति और परंपराओं से लोगों को अवगत कराना है। जयशंकर ने यहां युवा प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया में सबसे अधिक प्रवासी भारतीय हैं और कई सबसे प्रतिभाशाली हैं। उन्होंने कहा, ‘‘शायद हमारे बारे में एक अनोखी बात यह है कि विदेशों में प्रवासी समुदाय और मातृभूमि के बीच गहरे संबंध हैं।’’

इमरान खान को सत्ता से हटाने में पूर्व सेना प्रमुख बाजवा सक्रिय रूप से शामिल थे :पूर्व मंत्री

इस्लामाबाद। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) के नेता और पूर्व सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने कहा है कि पिछले साल पूर्व सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने अपने कुछ अहम जनरलों के साथ मिलकर प्रधानमंत्री इमरान को उनके पद से हटाने में सक्रिय भूमिका निभायी थी। अविश्वास प्रस्ताव पर हुए मतदान में हार जाने के बाद खान (70) को पिछले साल अप्रैल में सत्ता से हटना पड़ा था। उसके बाद उन्होंने कहा था कि रूस, चीन और अफगानिस्तान पर उनकी सरकार ने जो स्वतंत्र विदेश नीति अपनायी थी, उसकी वजह से उन्हें निशाना बनाने के लिए अमेरिका द्वारा साचिश रची गयी थी। अमेरिका ने आरोपों से इनकार किया था।

भारतीय शोधकर्ता दुर्लभ अनुवांशिक बीमारी ‘ड्यूकेन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी’ का इलाज विकसित कर रहे हैं

Press Trust of India: भारतीय शोधकर्ता दुर्लभ अनुवांशिक बीमारी 'ड्यूकेन  मस्कुलर डिस्ट्रॉफी' का इलाज विकसित कर रहे हैं

नई दिल्ली। भारत में शोधकर्ता ‘ड्यूकेन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी’ नामक एक दुर्लभ और असाध्य अनुवांशिक बीमारी के लिए एक किफायती उपचार विकसित करने पर काम कर रहे हैं। देश में इस बीमारी के पांच लाख से अधिक मामले हैं। ‘ड्यूकेन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी’ (डीएमडी) मांसपेशियों को प्रभावित करने वाली एक अनुवांशिक बीमारी है। इस बीमारी की वजह से मांसपेशियां धीरे-धीरे खत्म होना शुरू हो जाती हैं और लंबे समय तक इसकी स्थिति के कारण वे पूरी खराब भी हो सकती है।

न्यायालय पूजा स्थल अधिनियम-1991 की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करेगा

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय उन याचिकाओं पर सोमवार को सुनवाई कर सकता है, जिनमें धार्मिक स्थलों पर दावा पेश करने पर रोक संबंधी 1991 के अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों की वैधता को चुनौती दी गई है। संबंधित कानून के अनुसार, धार्मिक स्थलों के 15 अगस्त 1947 के स्वरूप में बदलाव के लिए वाद दाखिल नहीं किया जा सकता।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Blog ज्योतिष

साप्ताहिक राशिफल : 14 जुलाई दिन रविवार से 20 जुलाई दिन शनिवार तक

आचार्य पंडित शरद चंद्र मिश्र अध्यक्ष – रीलीजीयस स्कॉलर्स वेलफेयर सोसायटी सप्ताह के प्रथम दिन की ग्रह स्थिति – सूर्य मिथुन राशि पर, चंद्रमा तुला राशि पर, मंगल और गुरु वृषभ राशि पर, बुध और शुक्र, कर्क राशि पर, शनि कुंभ राशि पर, राहु मीन राशि पर और केतु कन्या राशि पर संचरण कर रहे […]

Read More
Blog national

तीन दिवसीय राष्ट्रीय पर्यावरण संगोष्टी सम्पन्न

द्वितीय राष्ट्रीय वृक्ष निधि सम्मान -२०२४ हुए वितरित किया गया ११००० पौधों का भी वितरण और वृक्षारोपण महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के धाराशिव ज़िले की तुलजापुर तहसील के गंधोरा गाँव स्थित श्री भवानी योगक्षेत्रम् परिसर में विगत दिनों तीन दिवसीय राष्ट्रीय पर्यावरण संगोष्टी का आयोजन किया गया। श्री भवानी योगक्षेत्रम् के संचालक गौसेवक एवं पर्यावरण संरक्षक योगाचार्य […]

Read More
Blog uttar pardesh

सनातन धर्म-संस्कृति पर चोट करते ‘स्वयंभू भगवान’

दृश्य 1 : “वो परमात्मा हैं।” किसने कहा ? “किसने कहा का क्या मतलब..! उन्होंने ख़ुद कहा है वो परमात्मा हैं।” मैं समझा नहीं, ज़रा साफ कीजिये किस परमात्मा ने ख़ुद कहा ? “वही परमात्मा जिन्हें हम भगवान मानते हैं।” अच्छा आप सूरजपाल सिंह उर्फ़ भोलेबाबा की बात कर रहे हैं। “अरे..! आपको पता नहीं […]

Read More
error: Content is protected !!