न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में
सुर्खियां
- PM मोदी दिल्ली में DGP-IGP के एनुअल कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता करेंगे।
- भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला।
- जज अपॉइंटमेंट पर केंद्र का ऐतराज-लेटर में SC का जवाब: कहा- सरकार की नीतियों की आलोचना प्रमोशन रोकने का आधार नहीं।
- नए लोकसभा चेंबर में पेश हो सकता है बजट: पुराने भवन से तीन गुना बड़ा है, नवंबर 2022 में पूरा होना था काम।
- जोशीमठ में भारी बर्फबारी, मकानों को गिराने का काम रुका: NIH की रिपोर्ट- दरारों से निकला पानी तपोवन टनल का नहीं।
- TMC नेता बोले- नेताजी को RSS कभी पसंद नहीं थी: भाजपा नेता बंगाल आते हैं और केवल दिखावा करते हैं।
- भारत की प्राथमिकता में पड़ोसी देश सबसे ऊपर:जयशंकर बोले- हमने श्रीलंका की सबसे पहले मदद की; जरूरत पड़ने पर आगे भी साथ देंगे।
समलैंगिक वकील को हाईकोर्ट जज बनाने पर अड़ा SC कॉलेजियम, केंद्र सरकार ने जताई थी आपत्ति
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने एक बार फिर समलैंगिंग वकील सौरभ कृपाल को दिल्ली हाईकोर्ट का जज बनाए जाने का समर्थन किया है। कॉलेजियम ने कहा कि जज के तौर पर कृपाल की नियुक्ति का प्रस्ताव 5 साल से अधिक समय से पेंडिंग है। अब इस प्रोसेस को जल्द से जल्द पूरा किया जाना चाहिए। SC के कॉलेजियम ने 11 नवंबर 2021 को कृपाल की नियुक्ति की सिफारिश की थी। लेकिन केंद्र ने उनके नाम पर फिर से विचार करने के लिए कहा था।
अभिनेत्री संभावना सेठ और भाजपा नेता उषा कोल ‘आप’ में शामिल
नई दिल्ली। अभिनेत्री संभावना सेठ और मध्य प्रदेश की भाजपा नेता उषा कोल शुक्रवार को दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गईं। दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) और राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक की उपस्थिति में दोनों ‘आप’ में शामिल हुईं।
अमिताभ बच्चन बनाए नहीं जाते, पैदा होते हैं: जावेद अख्तर
जयपुर। बॉलीवुड के ‘एंग्री यंग मैन’ की प्रशंसा करने में कभी पीछे नहीं रहने वाले गीतकार और पटकथा लेखक जावेद अख्तर ने शुक्रवार को कहा कि अमिताभ बच्चन जैसे अभिनेता बनाए नहीं जाते, बल्कि वे पैदा होते हैं। जयपुर साहित्य उत्सव (जेएलएफ) के 16वें संस्करण में डॉक्यूमेंटरी फिल्म निर्माता नसरीन मुन्नी कबीर के साथ अपनी नयी किताब ‘टॉकिंग लाइफ’ के बारे में बातचीत के दौरान अख्तर ने कहा कि बच्चन जैसे अभिनेता अपनी प्रतिभा के कारण महान हैं, इसलिए नहीं कि उन्हें किसी ने बनाया है।
पाकिस्तान में वर्तमान संकट के लिए बाजवा और फैज जिम्मेदार: नवाज शरीफ
लंदन/इस्लामाबाद। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के प्रमुख नवाज शरीफ ने कहा है कि देश में मौजूदा संकट के लिए पाकिस्तानी सेना और खुफिया एजेंसी आईएसआई के पूर्व प्रमुख जिम्मेदार हैं, जिन्होंने 2018 के आम चुनाव में धांधली कर इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार को सत्ता में बैठाया। जियो न्यूज के अनुसार, पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल कमर जावेद बाजवा और इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के पूर्व महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल फैज हामिद ने अपनी निजी इच्छाओं और सनक के चलते पाकिस्तान को संकट में धकेलने का काम किया।
आरोपी ने 17 जनवरी को एक और महिला के साथ ‘छेड़छाड़’ की थी : मालीवाल
नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि राष्ट्रीय राजधानी स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के बाहर उनके साथ छेड़छाड़ करने वाले व्यक्ति ने इस महीने इसी तरह से ”एक अन्य महिला को निशाना था। मालीवाल ने आरोप लगाया कि रात में पड़ताल के दौरान नशे में धुत 47-वर्षीय एक व्यक्ति ने उनके साथ छेड़छाड़ की और एम्स के बाहर अपनी कार से 10-15 मीटर तक उन्हें घसीटा। उन्होंने कहा कि उनका हाथ वाहन की खिड़की में फंसा था। आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जिनपिंग ने पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर तैनात सैनिकों की युद्ध तैयारी का जायजा लिया
बीजिंग। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर तैनात सैनिकों से वीडियो कॉन्फ्रेंस से बातचीत की और उनकी युद्ध तैयारियों का जायजा लिया। आधिकारिक मीडिया ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी। शी ने यहां पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) मुख्यालय से शिनजियांग सैन्य कमान के तहत खंजराब में सीमा पर तैनात सैनिकों को संबोधित किया।
फ्लाइट पेशाब केस एअर इंडिया पर 30 लाख का जुर्माना, पायलट 3 महीने के लिए सस्पेंड
न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एअर इंडिया की फ्लाइट में एक शख्स ने शराब के नशे में महिला पर पेशाब की थी। इस मामले मे डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन यानी DGCA ने एयरलाइंस पर 30 लाख का जुर्माना लगाया है। साथ ही पायलट का लाइसेंस 3 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। इससे पहले एअर इंडिया की इन्वेस्टिगेशन कमेटी आरोपी के एयरलाइंस में ट्रैवल करने पर 4 महीने का बैन लगा चुकी है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा कार्रवाई शुरू किए जाने के बाद एअर इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि वह न्यूयॉर्क-दिल्ली उड़ान के दौरान पेशाब करने की घटना के संबंध में रिपोर्टिंग में देरी को स्वीकार करती है और इस खामी के समाधान के लिए प्रासंगिक कदम उठाए जा रहे हैं। यह घटना गत वर्ष 26 जनवरी को उस वक्त हुई थी, जब न्यूयार्क से दिल्ली आ रही एअर इंडिया की उड़ान एआई-102 में एक यात्री ने एक महिला सहयात्री पर पेशाब कर दिया था, लेकिन विमानन नियामक डीजीसीए के संज्ञान में यह बात चार जनवरी को ही आई थी।
बृजभूषण ने सरकार को भेजा जवाब, इस्तीफा देने से इनकार, पहलवानों ने IOA को लिखा लेटर
भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने उनकी शुक्रवार को होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी। बृजभूषण के बेटे प्रतीक ने मीडिया से कहा- बृजभूषण रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) की 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली सालाना बैठक के बाद मीडिया से बात करेंगे। बृजभूषण शरण ने खेल मंत्रालय को अपना जवाब भेज दिया है। रेसलर्स ने कुश्ती महासंघ भंग नहीं किए जाने पर शुक्रवार को अध्यक्ष के खिलाफ FIR दर्ज कराने की बात कही थी। इस पर कॉमनवेल्थ गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट विनेश फोगाट ने कहा- पीड़ितों के नाम का खुलासा होने से वे और उनके परिवार खतरे में पड़ जाएंगे। इसीलिए अभी तक FIR दर्ज नहीं कराई गई है।
कांग्रेस नेता का PM पर विवादित बयान, हरिप्रसाद बोले- मोदी की बातें शैतान के उपदेश जैसी
कर्नाटक विधान परिषद में नेता विपक्ष और कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित टिप्पणी की है। हरिप्रसाद ने कहा- प्रधानमंत्री का अपनी पार्टी के नेताओं को मुसलमानों को विश्वास में लेने के लिए कहना शैतान के धर्मग्रंथों का उपदेश देने जैसा है। चुनाव के दौरान वे इस तरह की नौटंकी करना चाहते हैं, लेकिन लोग इसे स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं।
मौजूदा सरकार ने संसद को नोटिस बोर्ड, रबर स्टैम्प में बदल दिया है : शशि थरूर
जयपुर। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने शुक्रवार को जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (जेएलएफ) में आरोप लगाया कि केंद्र में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार संसद को एक ‘नोटिस बोर्ड और रबर स्टैम्प’ में बदलने में कामयाब हो गई है।
यहां ‘सतत लोकतंत्र : लोकतंत्र का पोषण’ विषय पर आयोजित सत्र में थरूर ने दावा किया कि पहले से ही कठोर कानून ‘गैरकानूनी गतिविधि (निवारण) अधिनियम’ (यूपीए) इस तरीके से और सख्त बना दिया गया है कि सिद्दिक कप्पन जैसे लोगों को बिना जमानत के दो वर्षों तक जेल में रखा जाता है। सरकारी कर्मियों के संगठन पुरानी पेंशन योजना की बहाली के लिए राष्ट्रीय सम्मेलन करेंगे
नई दिल्ली। केंद्र और राज्य के कम से कम 50 संगठनों ने शुक्रवार को पुरानी पेंशन योजना को फिर से बहाल करने की मांग की। उन्होंने कहा कि वर्तमान राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) सेवानिवृत्त कर्मियों के लिए नुकसानदायक साबित हुई है। संगठनों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांग पर कोई कार्रवाई नहीं की तो वे संसद के मानसून सत्र के दौरान जुलूस निकालेंगे।
ब्रजभूषण सिंह पर लगे आरोपों की जांच के लिए सात सदस्यीय समिति गठित, ऊषा ने न्याय मिलने का वादा किया।
नई दिल्ली। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह पर चोटी के पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए शुक्रवार को सात सदस्यीय समिति गठित की जिसमें एमसी मैरीकॉम और योगेश्वर दत्त जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं। दिग्गज मुक्केबाज मैरीकॉम और पहलवान योगेश्वर के अलावा इस पैनल में तीरंदाज डोला बनर्जी और भारतीय भारोत्तोलन महासंघ के अध्यक्ष सहदेव यादव भी शामिल हैं।