- सबकी हुई मुफ्त जांच और मिली निःशुल्क दवाएं
- ग्रामीण विधायक विपिन सिंह ने शिविर का किया उदघाटन
गोरखपुर। (एन एन आई ब्यूरो) विश्व होम्योपैथिक दिवस कल मनाया जायेगा। इसके पूर्व संतोष होमियो सेवा धाम रायगंज रोड अलहदादपुर के तत्वावधान में शनिवार 9 अप्रैल 2022, को निशुल्क जांच एवं निशुल्क दवा वितरण होमियोपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
गोरखपुर ग्रामीण के यशस्वी, लोकप्रिय विधायक विपिन सिंह ने दीप प्रज्वलित कर चिकित्सा शिविर का उदघाटन किया। शिविर में विभिन्न प्रकार के रोगियों के अलावा कुछ जटिल रोगों से पीड़ित मरीज भी उपस्थित हुए। शिविर में मरीजों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कुल 525 मरीजों की निःशुल्क चिकित्सा की गई।
वरिष्ठ होमियोपैथिक चिकित्सक डॉक्टर रूप कुमार बनर्जी, डॉक्टर सौम्यो रतन बनर्जी एवं डॉ अरुणिमा बनर्जी ने मरीजों की निशुल्क जांच की एवं दवा का वितरण किया। इस अवसर पर डॉक्टर सौम्यो रतन बनर्जी एवं डॉ अरुणिमा बनर्जी ने कहा कि परदादा स्व• डा• हेमंत कुमार बनर्जी, दादाजी डॉ राम रतन बनर्जी एवं पिता डॉ रूप कुमार बनर्जी, जो समाज सेवा के लिए सदैव समर्पित रहते हैं उन्हीं के पद चिन्हों पर चलकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
जो मरीज पैसे के अभाव में दवा नहीं करा पाते हैं ऐसे मरीजों हो यहां पर निशुल्क देखा जा रहा है और निशुल्क उन्हें दवा भी दिया जा रहा है। इस तरह के शिविर का कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा। निर्धन, असहाय की सेवा निरंतर जारी रहेगा। क्योंकि ऐसे लोगों की सेवा ही ईश्वर की सच्ची पूजा है।
इस अवसर पर संतोष होमियो सेवाधाम की निदेशिका श्रीमती चैताली बनर्जी, अधिवक्ता अनुश्री बनर्जी, अरविंद कुमार सिंह आदि ने सभी आगंतुकों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।