न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में
सुर्खियां
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हैदराबाद में CISF द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।
- तेलंगाना CM की बेटी कविता से शराब नीति केस में ED पूछताछ करेगी।
- भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट में तीसरे दिन का खेल होगा।
- बाइडेन बोले- डोनाल्ड ट्रम्प शायद फ्यूचर प्रेसिडेंट: अमेरिकी राष्ट्रपति ने खुद को बताया 400 साल पुराना।
- तेलंगाना CM की बेटी की भूख हड़ताल खत्म: बजट सत्र में महिला आरक्षण बिल लाने की मांग, 17 विपक्षी दलों के नेता भी मौजूद।
- भाजपा ने तैयार की 10 लाख लोगों की आर्मी: 1-1 वोटर तक पहुंचेगी; राजस्थान में जीतने के लिए क्या है भाजपा का प्लान?
- बच्चों के लिए जहर बना नोएडा का कफ-सीरप:टेस्टी बनाने के लिए बैन केमिकल डाला, दावा- इससे 18 बच्चों की मौंत हुई।
- WPL में जेमी का फ्लाइंग कैच बाउंड्री पर थीं, 20 मीटर दौड़ीं, आगे डाइव लगाकर पकड़ा कैच; कमेंटेटर बोले- ये बेस्ट है।
महिला आरक्षण विधेयक पारित कराने की मांग को लेकर बीआरएस नेता कविता ने अनशन किया
नई दिल्ली। भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के. कविता ने महिला आरक्षण विधेयक को संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में पारित करने की मांग को लेकर शुक्रवार को यहां भूख हड़ताल की। संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण 13 मार्च को शुरू होकर छह अप्रैल को समाप्त होगा। उन्होंने दिल्ली के कथित आबकारी घोटाले से संबंधित मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेशी से एक दिन पहले जंतर-मंतर पर अनशन किया।
अदालत ने ‘आप’ नेता मनीष सिसोदिया को 17 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेजा
नई दिल्ली। यहां की एक अदालत ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को शुक्रवार को 17 मार्च तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया। ईडी ने दिल्ली की आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन के एक मामले में सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। ED ने कहा कि केस से जुड़े 7 और आरोपियों को नोटिस भेजा गया है। इन सभी की पूछताछ सिसोदिया के आमने-सामने बैठाकर की जाएगी। ED ने कहा कि सिसोदिया के असिस्टेंट विजय नायर इस पूरी साजिश को कोऑर्डिनेट कर रहा था। इस घोटाले में सरकारी तंत्र, बिचौलिये और कई अन्य लोग भी शामिल हैं। ये साजिश नायर, सिसोदिया, तेलंगाना CM की बेटी के. कविता और कई दूसरे लोगों ने मिलकर रची है।
H3N2 इन्फ्लुएंजा से कर्नाटक-हरियाणा में एक-एक मरीज की मौत, 90 केस सामने आए
देश में H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस से दो मौतें हुई हैं। वायरस ने सभी की चिंताएं बढ़ा दी हैं। में H3N2 इन्फ्लूएंजा से हरियाणा और कर्नाटक में एक-एक मरीज की मौत हुई है। देश में अभी तक इसके 90 केस सामने आए हैं। कर्नाटक में इन्फ्लूएंजा से मरने वाले शख्स का नाम हीरा गौड़ा है। उसकी उम्र 82 साल थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बैठक कर सभी राज्यों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। वायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर नीति आयोग आज बैठक करने वाला है।
भारत को केंद्र में रखे बिना जलवायु चुनौतियों का समाधान नहीं हो सकता: अल्बनीज
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने शुक्रवार को यहां कहा कि भारत ‘ग्लोबल साउथ’ में नेतृत्व प्रदान करने की बेहतर स्थिति में है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत को केंद्र में रखे बिना जलवायु चुनौतियों का समाधान नहीं हो सकता है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अल्बनीज ने कहा कि शिक्षा अर्थव्यवस्था को विकसित करने और अवसर पैदा करने के लिए है क्योंकि यह उत्पादकता, नए विचारों और अधिक दक्षता की कुंजी है।
लालू के करीबियों के 15 ठिकानों पर रेड, तीनों बेटियों और बेटे तेजस्वी के घर पहुंची ED टीम
पटना। लैंड फॉर जॉब स्कैम केस में ED ने लालू यादव के करीबियों के 15 ठिकानों पर छापेमारी की। लालू यादव की तीनों बेटियों और उनके बेटे तेजस्वी यादव के दिल्ली आवास पर भी ED की टीम पहुंची। वहीं, पटना में RJD के पूर्व विधायक अबू दोजाना के घर पर भी जांच एजेंसी ने रेड की। इस दौरान दोजाना घर की बालकनी में आए और कहा कि ये कार्रवाई राजनीतिक साजिश है।
मोदी को तस्वीर भेंट किए जाने पर कांग्रेस के कटाक्ष को सरकार के सूत्रों ने बेवजह का शोरगुल बताया
नई दिल्ली। सरकार के सूत्रों ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनका एक चित्र भेंट किए जाने को लेकर कांग्रेस द्वारा कटाक्ष किए जाने के एक दिन बाद शुक्रवार को कहा कि यह बेवजह का शोरगुल है तथा यह तस्वीर पिछले 75 वर्षों में दोनों देशों की ओर से खेलने वाले क्रिकेटरों के चित्रों के संग्रह से तैयार की गई है। प्रधानमंत्री मोदी और उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीज ने दोनों देशों के बीच टेस्ट श्रृंखला के चौथे एवं आखिरी मैच के पहले दिन का मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में देखा था। दोनों नेताओं ने एक गोल्फ कार्ट में सवार होकर स्टेडियम का चक्कर भी लगाया था।
गहलोत सरकार करती है बहादुरों का अपमान, तुष्टिकरण की राजनीति: भाजपा
नई दिल्ली। राजस्थान पुलिस द्वारा 2019 के पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के तीन जवानों की वीरांगनाओं को जयपुर में एक प्रदर्शन स्थल से हटाए जाने के कुछ घंटों बाद भाजपा ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस ने हमेशा देश के बहादुरों व उनके परिवारों का अपमान किया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए उस पर तुष्टिकरण की राजनीति करने, झूठे वादे करने और देश के नायकों का अपमान करने का आरोप लगाया।
आबकारी नीति के फैसले केजरीवाल की जानकारी में हुए : कांग्रेस
नई दिल्ली। कांग्रेस ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी पर दिल्ली और पंजाब में भ्रष्टाचार को प्रश्रय देने का आरोप लगाया तथा यह दावा भी किया कि राष्ट्रीय राजधानी में आम आदमी पार्टी सरकार की आबकारी नीति से जुड़े फैसले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जानकारी में हुए थे। पार्टी नेता अलका लांबा ने यह भी कहा कि पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ज्यादा समय तक चुप्प नहीं रह पाएंगे और जिस दिन उन्होंने चुप्पी तोड़ दी उस दिन केजरीवाल भी इस मामले के जद में आ जाएंगे और बात उनकी कुर्सी तक पहुंच जाएगी।
सीयूईटी (यूजी) 2023: डीयू ने पाठ्यक्रम का चुनाव करने से पहले विचार करने की सलाह दी
नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने शुक्रवार को आवेदकों को सलाह दी कि वे सीयूईटी यूजी-2023 के माध्यम से दाखिले के लिए अपनी प्राथमिकताएं चुनने से पहले सभी पाठ्यक्रमों को अच्छी तरह समझ लें। विश्वविद्यालय ने यह सलाह इसलिए दी है क्योंकि कुछ वर्तमान छात्रों ने स्वीकार किया था कि उन्हें यह नहीं पता था कि उन्होंने किस भाषा का चयन किया।
मिलावट पर लगाम लगाने के लिए खाद्य पदार्थों की निगरानी बढ़ाएं राज्य: एफएसएसएआई
नई दिल्ली। खाद्य नियामक एफएसएसएआई के सीईओ जी कमला वर्धन राव ने राज्यों से मिलावट पर लगाम लगाने के लिए खाद्य पदार्थों की निगरानी करने और उनके नमूने लेने को कहा है। राव ने इस बात पर भी जोर दिया कि ऐसे मामलों में जहां खाद्य नमूने अपेक्षा के अनुरूप नहीं पाए जाते हैं, वहां उचित निवारक उपाय करने की जरूरत है।
नेपाल में चिकित्सकों ने एक व्यक्ति के पेट से वोदका की बोतल निकाली
काठमांडू। नेपाल में चिकित्सकों ने 26 वर्षीय व्यक्ति की सर्जरी कर उसके पेट से वोदका की बोतल निकाली। पुलिस ने यह जानकारी दी। ‘द हिमालयन टाइम्स’ समाचार पत्र की शुक्रवार की एक खबर के अनुसार रौतहट जिले की गुजारा नगरपालिका में रहने वाले नूरसाद मंसूरी ने पेट में तेज दर्द की शिकायत की, जिसके बाद हुई जांच के दौरान वोदका की बोतल मिली।
भारत ने विश्व चैम्पियन जर्मनी को 3-2 से हराकर उलटफेर किया
राउरकेला। स्ट्राइकर सुखजीत सिंह के दूसरे हाफ में किये गये दो गोल की मदद से भारत ने शुक्रवार को यहां एफआईएच प्रो लीग हॉकी के पहले मैच में विश्व चैम्पियन जर्मनी को 3-2 से हराकर उलटफेर किया। विश्व कप के निराशाजनक अभियान के बाद यह भारत का पहला मुकाबला था।