हाजी अजहर खान इंटर कॉलेज के सवा सौ छात्र छात्राओं ने लिया ताइक्वांडो प्रशिक्षण

1 0
Read Time:4 Minute, 36 Second

एनआईआई ब्यूरो

गोरखपुर। बुधवार को ग्रामीण अंचल उस्का, पनियरा स्थित हाजी अजहर खान इन्टर कालेज में तीस दिनों तक चले विशेष ताइक्वांडो प्रशिक्षण शिविर का समापन प्रमाणपत्र व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। ताइक्वांडो प्रशिक्षण शिविर में 125 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया, प्रतिभागी छात्र छात्राओं में, नूर आलम, सूरज शर्मा, नीलू पाण्डेय, मोहिनी गौंड, सानिया सिद्धीकी, हिमांशु कुमार, आस्था, अब्दुल वालीद, अनीस अहमद, चंदन वर्मा, मोहम्मद कैश, सृष्टि कुमारी, अभय कुमार, निशा, प्रतिभा पटेल, आलोक गुप्ता, इस्तखार, अभिनव विश्वकर्मा, अमृता गुप्ता, शिवराज गुप्ता, रंभावती, अंशिका वर्मा, रिक्ति, तौहीद खान, आजम खान, अमन पटेल, सुमन धारिया, आर्यन वर्मा, स्नेहा पटेल, अनुराधा वर्मा, संजना गुप्ता, सोनाली विश्वकर्मा, खुशी पासवान, केसरी नंदन विश्वकर्मा, मुस्कान यादव, आर्यन राव, कृष्णा कुमार, सुधाकर, रूद्र गौंड, साबिर अली, ज्योति प्रभा गुप्ता, पूजा जायसवाल, अरशद खान, आंचल, सनाउल्लाह खान, सैफ खान, प्रिया पटेल, रिमझिम, अंशु पटेल, स्नेहलता यादव, महिमा वर्मा, सोनाली चौहान, कृष्णा चौहान, सोनी शर्मा, विजय लक्ष्मी, निशा चौधरी, साक्षी पासवान, आख्या चौहान, फरहान सिद्दीकी, मो. सुहेल, विवेक गौंड, अंशिका पटेल, आशिया खातून, ऊषा वर्मा, विशाल भारती, चंद्रेश पासवान, तौफीक आलम, साहिल खान, प्रिंस चौहान, अब्दुर्रहीम खान, सोनाली शर्मा, अविनाश साहनी, ओमप्रकाश, अदिति वर्मा, नुरुल होदा, किशन चौधरी, मो. राशिद, प्रिया सिंह ने बेहतर प्रदर्शन किया।

कालेज के प्रबन्धक मो० सलीम खान ने अपने संबोधन में कहा कि आज के परिवेश में आत्म सुरक्षार्थ व शरीर को फिट रखने के लिए ताइक्वांडो खेल सभी बच्चों के लिए बहुत ही कारगर है। छात्राओं के लिए यह वरदान समान है जिससे वे आत्मरक्षा कर सकती हैं। महराजगंज जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव अभिषेक कुमार विश्वकर्मा ने सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। बता दें कि इस विशेष प्रशिक्षण शिविर का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को आत्मरक्षा का गुर सिखाना और बेहतर स्वास्थ्य के साथ खेल मे कैरियर बनाने के लिए प्रेरित करना है। ग्रामीण अंचल के इस कालेज से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ ताइक्वांडो प्रशिक्षण शिविर मे प्रशिक्षण प्राप्त किया जो कि अत्यंत सराहनीय है। पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान ताइक्वान्डो प्रशिक्षक रिजवान अहमद फैजी, मो० फरमान फैजी व फराज अहमद , प्रधानाचार्य श्याम बदन यादव, शिक्षक आमिर खान, फिरोज खान,मोहम्मद समीर, रवि कुमार,संजैद सिद्दीकी, विजय कुमार त्रिपाठी,विनय कुमार गुप्ता,सलाउद्दीन, राजकुमार वर्मा रोहित रंजन वर्मा,ओमकार यादव, विश्वास मणि त्रिपाठी तथा शिक्षिकाओं में सरिता विश्वकर्मा सोनी सिद्दीकी एवं जूही त्रिपाठी उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Blog ज्योतिष

साप्ताहिक राशिफल : 14 जुलाई दिन रविवार से 20 जुलाई दिन शनिवार तक

आचार्य पंडित शरद चंद्र मिश्र अध्यक्ष – रीलीजीयस स्कॉलर्स वेलफेयर सोसायटी सप्ताह के प्रथम दिन की ग्रह स्थिति – सूर्य मिथुन राशि पर, चंद्रमा तुला राशि पर, मंगल और गुरु वृषभ राशि पर, बुध और शुक्र, कर्क राशि पर, शनि कुंभ राशि पर, राहु मीन राशि पर और केतु कन्या राशि पर संचरण कर रहे […]

Read More
Blog national

तीन दिवसीय राष्ट्रीय पर्यावरण संगोष्टी सम्पन्न

द्वितीय राष्ट्रीय वृक्ष निधि सम्मान -२०२४ हुए वितरित किया गया ११००० पौधों का भी वितरण और वृक्षारोपण महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के धाराशिव ज़िले की तुलजापुर तहसील के गंधोरा गाँव स्थित श्री भवानी योगक्षेत्रम् परिसर में विगत दिनों तीन दिवसीय राष्ट्रीय पर्यावरण संगोष्टी का आयोजन किया गया। श्री भवानी योगक्षेत्रम् के संचालक गौसेवक एवं पर्यावरण संरक्षक योगाचार्य […]

Read More
Blog uttar pardesh

सनातन धर्म-संस्कृति पर चोट करते ‘स्वयंभू भगवान’

दृश्य 1 : “वो परमात्मा हैं।” किसने कहा ? “किसने कहा का क्या मतलब..! उन्होंने ख़ुद कहा है वो परमात्मा हैं।” मैं समझा नहीं, ज़रा साफ कीजिये किस परमात्मा ने ख़ुद कहा ? “वही परमात्मा जिन्हें हम भगवान मानते हैं।” अच्छा आप सूरजपाल सिंह उर्फ़ भोलेबाबा की बात कर रहे हैं। “अरे..! आपको पता नहीं […]

Read More
error: Content is protected !!