एनआईआई ब्यूरो
गोरखपुर। हाजी अजहर खान इंटरमीडिएट कॉलेज उसका पनियरा महराजगंज में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सभी छात्र छात्राओं को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया तथा उन्हें अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिए आवश्यक नियमों के पालन हेतु शपथ दिलाई गई। स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर विद्यालय में छात्र-छात्राओं के बीच पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसमें विद्यालय की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। छात्र छात्राओं ने पोस्टर के माध्यम से बेहतर स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दर्शाए।
प्रतियोगिता में कक्षा 10 की छात्रा प्रियंका विश्वकर्मा को दूसरा स्थान कक्षा 10 की ही छात्रा यासमीन खातून को तीसरा, कक्षा 12 की छात्रा रोशनी गौड़ को चौथा, कक्षा 10 की छात्रा दिव्या पटेल को पांचवा कक्षा 10 की छात्रा शालिनी जयसवाल को छठवां कक्षा नौ की छात्रा मधु पासवान सातवें स्थान पर रहीं। प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त छात्राओं को विद्यालय की ओर से पुरस्कृत किया गया।
उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक मोहम्मद सलीम खान, प्रधानाचार्य श्याम बदन यादव,शिक्षक साथियों में सलाउद्दीन, आमिर खान, फिरोज खान, रवि कुमार,विश्वास मणि त्रिपाठी, विनय कुमार गुप्ता,विजय कुमार त्रिपाठी ओमकार यादव राजकुमार वर्मा, रोहित रंजन वर्मा, संजेद् सिद्दीकी ,मोहम्मद समीर तथा शिक्षिकाओं में सरिता विश्वकर्मा, जूही त्रिपाठी एवं सोनी सिद्दीकी उपस्थित रहे।