न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में
सुर्खियां
- PM मोदी केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे।
- प्रियंका गांधी वाड्रा कर्नाटक के मैसूर में पार्टी के लिए प्रचार करेंगी।
- IPL में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला।
- 100 करोड़ लोग सुन चुके मोदी के मन की बात: 23 करोड़ लोग इसके रेगुलर लिसनर्स हैं, IIM रोहतक की स्टडी।
- न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट में यात्री ने को-पैसेंजर पर पेशाब किया: नशे में धुत था, बहस के दौरान हुई घटना; दो महीने में दूसरा मामला।
- मोदी ने कोच्चि में पैदल रोड शो किया: यूथ कार्यक्रम में बोले- पिछली सरकारों ने हर सेक्टर में घोटाले किए, हमने अवसर पैदा किए।
- कर्नाटक में शाह बोले- हमने मुस्लिम आरक्षण खत्म किया: 4% मुस्लिम रिजर्वेशन कांग्रेस की तुष्टीकरण की राजनीति; भाजपा ने लिंगायत को बचाया।
अतीक के दफ्तर में चाकू-खून के धब्बे, 21 मार्च को यहां 74 लाख कैश- 10 पिस्टल मिलीं थीं
गैंग्स्टर अतीक अहमद के प्रयागराज दफ्तर में खून के ताजे धब्बे मिले हैं। ये धब्बे सीढ़ियों, कमरे और किचन में मिले। इसके अलावा एक चाकू भी मिला है। मामले की जांच फोरेंसिक टीम को सौंपी गई है। फोरेंसिक टीम ने खून का सैंपल कलेक्ट किया है। दफ्तर अतीक के गढ़ चकिया इलाके में है। 2020 में इस पर प्रयागराज डेवलपमेंट अथॉरिटी (PDA) ने बुलडोजर चलाया था PAK के पूर्व पीएम ने दी तख्तापलट की चेतावनी: कहा- देश की ऐसी हालत कभी नहीं थी; जजों ने नेताओं को रबर स्टांप बना दिया
पंजाब में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी, गुरुद्वारे में जूते पहनकर घुसा, पाठियों को मारे थप्पड़
पंजाब के रोपड़ में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी का मामला सामने आया है। एक केशधारी युवक जूते पहन कर गुरुद्वारे में दाखिल हुआ और पाठ कर रहे ग्रंथियों को पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान उसने गुरु ग्रंथ साहिब का भी अपमान किया। यहां मौजूद लोगों ने युवक को पकड़ लिया और जमकर पीटने के बाद पुलिस को सौंप दिया। उसने यह हरकत क्यों की? इसका पता नहीं चल पाया है।
शक्ति भारत के विकास को आगे ले जाने वाली ताकत : प्रधानमंत्री मोदी
कोच्चि। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि युवा शक्ति भारत की विकास यात्रा को आगे ले जाने वाली ताकत है क्योंकि युवाओं ने देश को दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक में बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मोदी ने कहा कि एक जमाने में भारत ‘फ्रेजाइल फाइव’ (पांच कमजोर) देशों में से एक था।
अगले एक सप्ताह तक देश में ‘लू’ की स्थिति रहने की संभावना नहीं : मौसम विभाग
नई दिल्ली। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को कहा कि इस महीने के अंत तक देश में ‘लू’ की स्थिति लौटने की संभावना नहीं है और शुक्रवार से उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में नए सिरे से बारिश होने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में अधिकतम तापमान 36 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहा, जबकि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को छोड़ कर देश के शेष हिस्सों में यह 30 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में यह 15 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।
दुष्प्रचार के तहत 2018 में मुझे हिंदू विरोधी बताया गया था : सिद्धरमैया
बेंगलुरु। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कहा है कि उन्हें हिंदू विरोधी बताने वाला ‘दुष्प्रचार’ 2018 के विधानसभा चुनाव के केंद्र में रहा था। उन्होंने इस बात से इनकार किया कि वह बहुसंख्यक समुदाय की आस्था के खिलाफ हैं। उन्होंने ‘पीटीआई वीडियो’ को दिए गए एक साक्षात्कार में कहा कि 10 मई को होने जा रहे विधानसभा चुनाव में पार्टी को जीत मिलने की स्थिति में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार के भी मुख्यमंत्री पद की आकांक्षा रखने में कुछ भी गलत नहीं है, क्योंकि ‘‘स्वस्थ प्रतिस्पर्धा’’ होना ठीक है।
लंबित मामलों के बारे में साक्षात्कार देने का किसी न्यायाधीश को अधिकार नहीं-न्यायालय, मांगी रिपोर्ट
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय के महापंजीयक से चार दिन के भीतर इस संबंध में रिपोर्ट देने को कहा कि क्या न्यायमूर्ति अभिजीत गंगोपाध्याय ने पश्चिम बंगाल में स्कूल भर्ती घोटाले से संबंधित लंबित मामले में एक समाचार चैनल को साक्षात्कार दिया था। प्रधान न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पी. एस. नरसिम्हा की पीठ ने इस मामले को लेकर एक समाचार चैनल को दिए गए न्यायमूर्ति गंगोपाध्याय के कथित साक्षात्कार का कड़ा संज्ञान लिया और कहा, ‘‘लंबित मामलों के बारे में साक्षात्कार देने का किसी न्यायाधीश को अधिकार नहीं है।’’
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में डेयरी क्षेत्र की विशेष भूमिका: राष्ट्रपति मुर्मू
करनाल (हरियाणा)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में और उनका सामाजिक तथा आर्थिक स्तर बदलने में डेयरी क्षेत्र की विशेष भूमिका है। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद- राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान (आईसीएआर-एनडीआरआई) के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए मुर्मू ने कहा कि डेयरी क्षेत्र में महिलाओं की 70 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है और उन्हें नये उपक्रम शुरू करने के लिए आसानी से ऋण एवं बाजार तक पहुंच मिलनी चाहिए।
कश्मीर आतंकी हमला : शहीद जवानों के लिए ग्रामीणों ने आयोजित की विशेष शोक सभा
पुंछ/जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के एक गांव के निवासियों ने हाल में एक आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवानों के लिए सोमवार को एक शोक सभा का आयोजन किया। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय राइफल्स इकाई द्वारा आयोजित इफ्तार के लिए अग्रिम इलाके के एक गांव में फलों और अन्य वस्तुओं को ले जा रहे ट्रक पर बृहस्पतिवार की शाम घात लगाकर हमला किया गया था, जिसमें सेना के पांच जवान शहीद हो गए और एक अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गया।
‘मोदी उपनाम’ संबंधी टिप्पणी : पटना उच्च न्यायालय ने राहुल के खिलाफ मुकदमे की सुनवाई पर रोक लगाई
पटना। पटना उच्च न्यायालय ने ‘मोदी उपनाम’ के संबंध में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ यहां की एक अदालत में चल रही मुकदमे की सुनवाई पर सोमवार को रोक लगा दी। न्यायमूर्ति संदीप कुमार ने गांधी की एक याचिका पर सुनवाई करते हुए कार्यवाही पर रोक लगा दी, जिसमें कहा गया है कि चूंकि उन्हें पहले ही गुजरात की एक अदालत द्वारा इसी तरह के मामले में दोषी ठहराया जा चुका है, इसलिए उनपर उसी अपराध के लिए फिर से मुकदमा नहीं चलाया जा सकता है।