न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में
सुर्खियां
- ऑपरेशन कावेरी’ के तहत सूडान में फंसे भारतीयों को बाहर निकालने का अभियान शुरू, आईएनएस सुमेधा से 278 भारतीय पोर्ट सूडान से जेद्दा के लिए रवाना।
- अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस ने साल 2024 में दोबारा अमेरिकी चुनाव में उतरने की घोषणा की है।
- प्रदर्शनकारी कुश्ती पहलवानों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया।
- WTC फ़ाइनल के लिए टीम इंडिया की हुई घोषणा। अजिंक्य रहाणे की हुई वापसी, जसप्रीत बुमराह अभी भी बाहर।
- पाकिस्तानी मूल के लेखक और पत्रकार तारेक फ़तह के निधन पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
- पाकिस्तान की स्वात घाटी में आतंकवाद रोधी विभाग के दफ़्तर में धमाके से 15 लोगों की मौत हो गई है।
- सूडान में सेना और रैपिड सपोर्ट फोर्सेज संघर्ष विराम के लिए राजी, सोमवार आधी रात से 72 घंटों के लिए लागू माना जाएगा।
पंजाब के 5 बार सीएम रहे प्रकाश सिंह बादल का निधन
पंजाब के 5 बार मुख्यमंत्री रहेऔर शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता प्रकाश सिंह बादल का निधन हो गया है। वो 95 साल के थे। अकाली दल के मीडिया सलाहकार जंगबीर सिंह ने बादल के निधन की पुष्टि की है। बीते दिनों प्रकाश सिंह बादल को सांस लेने में तकलीफ़ हुई थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वो 1970 में जब 43 साल के थे तब पंजाब के सबसे युवा मुख्यमंत्री बने। प्रकाश सिंह बादल ने कुल 5 बार पंजाब के मुख्यमंत्री की शपथ ली।प्रकाश सिंह बादल का जन्म 8 दिसंबर 1927 को पंजाब के भटिंडा के अबुल खुराना गांव में हुआ था। बताया जाता है कि वो पीसीएस अफसर बनना चाहते थे लेकिन अकाली नेता गियानी करतार सिंह से प्रभावित होकर वो राजनीति में आ गए। उन्होंने 1947 में अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत गांव के सरपंच के रूप में की।
आईएएस के हत्यारे पूर्व सांसद की रिहाई पर आईएएस संघ खफा, राजनीति गर्माई
बिहार के बाहुबली नेता व पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई के नीतीश सरकार के फ़ैसले पर सेंट्रल आईएएस एसोसिएशन ने गहरी निराशा ज़ाहिर की है। आईएएस एसोसिएशन ने बिहार सरकार से अपील की है कि वो जल्द से जल्द अपने फ़ैसले पर पूनर्विचार करे। एसोसिएशन के बयान के अनुसार, इस तरह के फैसले से सरकारी कर्मचारियों का हौसला पस्त होगा और क़ानून व्यवस्था पर भरोसा कम होगा। आनंद मोहन, गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया की निर्मम हत्या के दोषी हैं और आजीवन कारावास भुगत रहे हैं। हालांकि, अभी वो पेरोल पर बाहर हैं। बिहार सरकार ने जेल मैनुअल में बदलाव कर आनंद मोहन समेत 27 कैदियों की रिहाई का रास्ता साफ़ कर दिया है। बिहार सरकार के फ़ैसले पर बीजेपी ने सवाल खड़ा किए हैं, जबकि जेडीयू ने इसे सही ठहराया है। जी कृष्णैया की पत्नी उमा कृष्णैया ने इस फैसले पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि इससे ‘उन्हें दुख पहुंचा है।
मुस्लिमों के लिए चार प्रतिशत आरक्षण खत्म करने का फैसला नौ मई तक लागू नहीं होगा: न्यायालय
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को कहा कि कर्नाटक में मुसलमानों को चार फीसदी आरक्षण देने का पूर्ववर्ती सरकार का फैसला नौ मई तक कायम रहेगा। शीर्ष अदालत कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले इस मामले से संबंधित विभिन्न याचिकाओं की सुनवाई करेगी। चुनाव परिणाम 13 मई को घोषित होंगे।
मोदी ने परियोजनाओं में देरी, वोट बैंक की राजनीति को लेकर पूर्ववर्ती सरकारों पर साधा निशाना
सिलवासा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परियोजनाओं में देरी और वोट बैंक की राजनीति को लेकर पिछली सरकारों पर मंगलवार को निशाना साधा और कहा कि उनकी सरकार ने ‘नयी कार्य संस्कृति’ की शुरुआत की है। मोदी सिलवासा में एक चिकित्सा महाविद्यालय का उद्घाटन करने और केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव में 4,800 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न अन्य परियोजनाओं का शुभारंभ करने के बाद एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
दिल्ली आबकारी मामला: अदालत ने सिसोदिया के खिलाफ पूरक आरोप पत्र पर विचार के लिए 12 मई की तारीख तय की
नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में दिल्ली की एक अदालत में पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और तीन अन्य के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दायर किया। विशेष न्यायाधीश एम के नागपाल ने आरोप पत्र पर विचार करने के लिए 12 मई की तारीख तय की। सीबीआई ने दलील दी कि सिसोदिया के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिये मंजूरी सक्षम अधिकारियों से प्राप्त कर ली गयी है।
महाराष्ट्र: अप्पासाहेब धर्माधिकारी के नाम पर फर्जी पत्र साझा करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
ठाणे/अलीबाग। महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार से सम्मानित अप्पासाहेब धर्माधिकारी के नाम से एक फर्जी पत्र सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में 24 वर्ष के एक व्यक्ति को पुणे शहर से गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पत्र में कथित तौर पर कहा गया था कि धर्माधिकारी हाल ही में नवी मुंबई के खारघर में एक समारोह में उन्हें दिए गए राज्य पुरस्कार को वापस कर देंगे, जिसमें लू लगने से 14 लोगों की जान चली गई थी।
केजरीवाल ने अपने बंगले के ‘‘सौंदर्यीकरण’’ पर 45 करोड़ रुपये खर्च किये: भाजपा
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को दावा किया कि शहर के सिविल लाइंस इलाके स्थित दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास के “सौंदर्यीकरण” पर लगभग 45 करोड़ रुपये खर्च किए गए और इसने “नैतिक” आधार पर उनके इस्तीफे की मांग की। हालांकि दिल्ली सरकार की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई लेकिन सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने भाजपा पर पलटवार किया।
ब्रिटेन में पहला जगन्नाथ मंदिर लंदन में बनेगा, उड़िया समुदाय करेगा मदद
लंदन। ब्रिटेन में संचालित एक धर्मार्थ संगठन लंदन में भगवान जगन्नाथ के पहले मंदिर के निर्माण की योजना बना रहा है। उसकी इस योजना का ओडिशा मूल के एक उद्यमी ने समर्थन करते हुए 2.5 करोड़ पौंड देने का संकल्प लिया है और उम्मीद जताई है कि मंदिर निर्माण का पहला चरण अगले साल के अंत तक हो जाएगा।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को जल्द ही बदला जाएगा: शिवसेना (यूबीटी)
मुंबई। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) ने मंगलवार को दावा किया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जल्द ही पद से हटने वाले हैं। यह दावा ऐसे समय किया गया है जब विभिन्न तरह के राजनीति कयास लगाये जा रहे हैं। पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में शिवसेना (यूबीटी) ने कहा कि शिंदे गुट जहां कुर्सी बचाने में लगा हुआ है, वहीं उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का खेमा उनसे मीठी-मीठी बातें कर रहा है और उनके पीठ पीछे अलग खेल खेल रहा है। संपादकीय में कहा गया है, ‘‘मुख्यमंत्री निश्चित तौर पर जाएंगे।’’ बाद में पत्रकारों से बात करते हुए, ‘सामना’ के कार्यकारी संपादक और शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने कहा कि अपने पैतृक स्थान सतारा गये मुख्यमंत्री शिंदे शायद अपनी छुट्टी बढ़ा सकते हैं।