न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में:
सुर्खियां
- लंदन के ओवल स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों से हरा दिया है।
- भारत की जूनियर महिला हॉकी टीम ने दक्षिण कोरिया को 2-1 से हराकर जूनियर महिला एशिया कप का ख़िताब अपने नाम कर लिया है।
- नोवाक जोकोविच ने रचा इतिहास, तीसरे फ्रेंच ओपन ख़िताब के साथ जीता 23वां ग्रैंड स्लैम।
- केंद्र सरकार के अध्यादेश के ख़िलाफ़ आम आदमी पार्टी ने रामलीला मैदान में ‘महारैली’ की।
- केजरीवाल ने कहा अध्यादेश लाकर मोदी सरकार दिल्ली के लोगों के अधिकार छीनने का काम कर रही है।
- राजस्थान के दौसा में कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने किया सीएम अशोक गहलोत पर तंज़, कहा- ‘हर ग़लती सज़ा मांगती है।
- मौसम विभाग का कहना है कि चक्रवाती तूफान बिपरजॉय अगले कुछ घंटे में भीषण रूप ले सकता है।
- यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि उनके देश ने रूस के ख़िलाफ़ जवाबी हमला शुरू कर दिया है।
- दुनिया की नंबर वन खिलाड़ी ईगा श्वायनटेक ने तीसरी बार फ्रेंच ओपन का ख़िताब अपने नाम कर लिया है।
- एनसीपी चीफ़ शरद पवार ने प्रफुल्ल पटेल और सुप्रिया सुले को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष घोषित किया।
- पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने कहा है कि ‘एस्टेबलिश्मेंट से कहता हूं कि कोई हल निकालें क्योंकि देश तबाही की तरफ़ जा रहा है।’
शाह ने कांग्रेस, द्रमुक पर निशाना साधा; दोनों को ‘2जी, 3जी, 4जी’ पार्टियां करार दिया
वेलूर (तमिलनाडु)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वंशवाद की राजनीति और कथित भ्रष्टाचार को लेकर रविवार को कांग्रेस और द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) को ‘‘2जी, 3जी, 4जी’’ पार्टियां करार देते हुए कहा कि तमिलनाडु में इन्हें उखाड़ फेंकने तथा ‘‘धरती पुत्र’’ को सत्ता देने का समय आ गया है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन द्वारा पिछले नौ वर्षों में तमिलनाडु के लिए केंद्र की विशेष योजनाओं के बारे में बताने की मांग पर शाह ने उड्डयन, रेलवे और सड़कों सहित राज्य के लिए नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार की विभिन्न पहल के बारे में विस्तार से बताया।
बिपुल कालिता: हथियारों के दम पर करना चाहते थे समाज का “सफाया”, अब कर रहे साफ सफाई का काम
शिवसागर (असम)। प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन उल्फा के पूर्व स्वयंभू लेफ्टिनेंट बिपुल कालिता एक समय किशोरावस्था में बंदूकों के जरिए समाज का “सफाया” करने निकले थे, लेकिन उनकी परिपक्वता उन्हें वापस मुख्यधारा में ले आई और अब वह असम में अपने गृह नगर शिवसागर में कचरा साफ करने से जुड़े एक उद्यमी बन गए हैं। पचास वर्ष से अधिक आयु के हो चुके कालिता “संप्रभु असम” की स्थापना के अपने सपने को साकार करने के लिए लगभग 12 वर्ष तक यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा) के लिए काम करते रहे।
चक्रवात ‘बिपरजॉय’ : केन्द्रीय गृह सचिव ने तैयारियों का जायजा लिया
नयी दिल्ली। केन्द्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने चक्रवात ‘बिपरजॉय’ के प्रभावों से निपटने के लिए केन्द्र सरकार के विभिन्न विभागों और गुजरात प्रशासन की तैयारियों का रविवार को जायजा लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। चक्रवात ‘गंभीर चक्रवातीय तूफान’ में बदल गया है और उसके 15 जून को गुजरात के कच्छ जिले से लेकर पाकिस्तान के कराची के बीच टकराने की संभावना है।
सेवा पर नियंत्रण विवाद: पहले दिल्ली पर वार, अन्य राज्यों में भी अध्यादेश लाए जाएंगे : केजरीवाल
नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में सेवाओं पर नियंत्रण से जुड़े अध्यादेश को लेकर रविवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सबसे पहले दिल्ली पर ‘‘वार’’ किया गया और अब अन्य राज्यों के लिए भी इसी तरह के अध्यादेश लाए जाएंगे। रामलीला मैदान में आम आदमी पार्टी (आप) की महारैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि केंद्र का अध्यादेश दिल्ली के लोगों का अपमान है। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा मुझे गाली दे सकती है और मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। लेकिन मैं दिल्ली के लोगों का अपमान बर्दाश्त नहीं करूंगा।’’
चक्रवात ‘बिपरजॉय’ के 15 जून को सौराष्ट्र-कच्छ तट से गुजरने का अनुमान
अहमदाबाद। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को कहा कि ‘बिपरजॉय’ चक्रवात “अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान” में बदल गया है और 15 जून की दोपहर के आसपास यह सौराष्ट्र-कच्छ तथा इससे सटे पाकिस्तान के तटों से गुजर सकता है। आईएमडी ने कहा कि पूर्वी मध्य अरब सागर के ऊपर सक्रिय बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान “बिपरजॉय” रविवार सुबह पोरबंदर से लगभग 480 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम, द्वारका से 530 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम और कच्छ में नलिया से 610 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में केंद्रित था।
असम के कुछ क्षेत्रों में 3.6 तीव्रता का भूकंप
गुवाहाटी। असम के मध्य भाग में रविवार सुबह 3.6 तीव्रता का भूकंप आया। एक अधिकारिक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। बुलेटिन के अनुसार, भूकंप से तत्काल जानमाल के नुकसान या किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
पूर्व आईपीएस अधिकारी मिश्रा को बीसीसीआई की भ्रष्टाचार रोधी इकाई का प्रमुख नियुक्त किया गया
नयी दिल्ली। हरियाणा कैडर के पूर्व आईपीएस अधिकारी के. के. मिश्रा को तीन साल की अवधि के लिए बीसीसीआई की भ्रष्टाचार रोधी इकाई (एसीयू) का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है। हरियाणा के पूर्व डीजीपी मिश्रा, 2020 में सेवा से सेवानिवृत्त हुए थे और वह शब्बीर खंडवाला की जगह लेंगे, जिन्होंने तीन साल का अपना कार्यकाल पूरा कर लिया है।
पंजाब में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, राज्य सरकार ने वैट बढ़ाया
चंडीगढ़। पंजाब सरकार द्वारा मूल्यवर्धित कर (वैट) में बढ़ोतरी के बाद राज्य में पेट्रोल 92 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है, जबकि डीजल के दाम 88 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए हैं। राज्य के पेट्रोल पंप मालिकों ने यह जानकारी दी। वैट में वृद्धि के साथ पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतें (मोहाली में) बढ़कर क्रमशः 98.95 रुपये प्रति लीटर और 89.25 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं। नई खुदरा कीमतें 10 और 11 जून की मध्यरात्रि से लागू हो गई हैं।
ते वित्त वर्ष में यूएई रहा भारत में चौथा सबसे बड़ा निवेशक
नयी दिल्ली। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) बीते वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान भारत में चौथा सबसे बड़ा निवेशक बनकर उभरा है। सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। गौरतलब है कि दोनों देशों के बीच पिछले साल मई में वृहद मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) लागू हुआ था।
महिला हॉकी जूनियर खिलाड़ियों ने दृढ़ता, प्रतिभा और टीम वर्क दिखाया: मोदी
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय महिला जूनियर हॉकी टीम को एशिया कप 2023 चैम्पियन बनने पर बधाई देते हुए रविवार को खिलाड़ियों की दृढ़ता, प्रतिभा और टीम वर्क की तारीफ की। भारत ने जापान में खेले गये टूर्नामेंट के फाइनल में रविवार को चार बार के चैंपियन दक्षिण कोरिया को 2-1 से हराकर पहली बार इस खिताब को अपने नाम किया।
अश्विन को टीम से बाहर रखना मेरी समझ से परे: तेंदुलकर
नयी दिल्ली। महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने अनुभवी रविचंद्रन अश्विन को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए भारतीय एकादश में जगह नहीं मिलने को चौकाने वाला फैसला करार देते हुए कहा कि उनकी क्षमता के स्पिनर को प्रभावी होने के लिए अनुकूल परिस्थितियों की जरूरत नहीं होती है। डब्ल्यूटीसी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रन से हराया। भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड ने टीम में अश्विन को जगह नहीं देने के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि बारिश की स्थिति ने उन्हें चौथे विशेषज्ञ तेज गेंदबाज को चुनने के लिए मजबूर किया।