न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में
नूंह हिंसा: बिट्टू बजरंगी को पुलिस हिरासत में भेजा गया
गुरुग्राम/नूंह (हरियाणा)। हरियाणा में नूंह की एक अदालत ने ‘गौ रक्षक’ बिट्टू बजरंगी को जिले में भड़की सांप्रदायिक हिंसा के सिलसिले में बुधवार को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने कहा है कि उसके साथियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 31 जनवरी को जिले में हिंसा भड़क गई थी। पुलिस के मुताबिक, सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) ऊषा कुंडू की शिकायत पर नूंह के सदर थाने में बजरंगी उर्फ राज कुमार के खिलाफ नई प्राथमिकी दर्ज की गई थी जिसके बाद उसे मंगलवार को फरीदाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया।
⁶मोदी ने डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ‘तुलसी भाई’ का भारत में किया स्वागत
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक डॉक्टर टेड्रोस अदनोम घेब्रेयेसस का भारत में स्वागत किया और उन्हें ‘तुलसी भाई’ कहकर संबोधित किया। टेड्रोस पारंपरिक चिकित्सा पर गुजरात के गांधीनगर में आयोजित होने वाले डब्ल्यूएचओ वैश्विक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए गांधीनगर पहुंचे हैं।
पश्चिम बंगाल : टीएमसी प्रतिनिधिमंडल यादवपुर विश्वविद्यालय के मृत छात्र के परिवार से मिला
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु के नेतृत्व बुधवार को यादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) के स्नातक प्रथम वर्ष के उस छात्र के परिवार से मुलाकात की जिसकी पिछले सप्ताह मौत हो गई थी।
पिछले सप्ताह 18 वर्षीय छात्र स्वप्नदीप कुंडू छात्रावास की बालकनी से कथित रूप से गिर पड़ा था, जिससे उसकी मौत हो गई थी।
केजरीवाल को जन्मदिन पर मनीष सिसोदिया याद आए, आप ने ‘शून्य बिजली बिल का अविष्कारक’ कहा
नई दिल्ली।। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को अपने जन्मदिन पर उन्हें बधाई देने वालों को धन्यवाद दिया और कहा कि उन्हें पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की बहुत याद आ रही है। उन्होंने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ‘‘आज मेरा जन्मदिन है। बहुत से लोग शुभकामनाएं दे रहे हैं। बहुत-बहुत धन्यवाद। लेकिन मुझे मनीष की याद आ रही है। वह एक झूठे मामले में जेल में हैं। आइए, आज हम सभी प्रण करें कि हम भारत के हर बच्चे को सर्वश्रेष्ठ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार सब कुछ करेंगे।
हिप्र बारिश : मृतक संख्या बढ़कर 57 हुई, सभी स्कूल कॉलेज बंद
शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला में समर हिल के समीप शिव मंदिर के मलबे से एक और महिला का शव बरामद होने के साथ ही बारिश से जुड़ी घटनाओं में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर बुधवार को 57 हो गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। हिमाचल प्रदेश में रविवार से हो रही भारी बारिश के कारण शिमला के समर हिल, कृष्णा नगर और फागली इलाकों में भूस्खलन हुए थे।
कृष्ण जन्मभूमि के निकट अवैध निर्माण: ध्वस्तीकरण अभियान पर यथास्थिति बनाए रखने का आदेश
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने उत्तर प्रदेश के मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि के निकट बने कथित अवैध निर्माण को ढहाने के रेलवे के अभियान पर बुधवार को यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया। उच्चतम न्यायालय के न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस, न्यायमूर्ति संजय कुमार और न्यायमूर्ति एसवीएन भट्टी की पीठ ने इस मामले में केन्द्र तथा अन्य को नोटिस जारी किया।