एनआईआई ब्यूरो
अयोध्या। अयोध्या में अक्षत पूजा की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं, राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि भारत भर के 100 स्थानों से 200 कार्यकर्ता 4 नवंबर को अयोध्या आएंगे, 100 तांबे के कलश में 5 किलो अक्षत भरा होगा. 5 नवंबर को दोपहर में सुग्रीव किला दर्शन मार्ग पर इन कार्यकर्ताओं को अक्षत कलश दिया जाएगा।
राम मंदिर ट्रस्ट ने प्राण प्रतिष्ठा के लिए लोगों से की अपील
जारी किया मंदिर के निर्माण का ब्योरा, 22 जनवरी को दोपहर 11:00 बजे से 1:00 तक देश के विभिन्न मठ मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान करने की किया अपील, आसपास के मठ मंदिरों में टेलीविजन एलईडी के जरिए प्राण प्रतिष्ठा समारोह से जुड़ते हुए लोग करें धार्मिक अनुष्ठान, मठ मंदिरों में करें आरती पूजन, भंडारे और प्रसाद का करे वितरण, श्री राम जय राम जय जय राम का करें सामूहिक जाप, साय कॉल सूर्यास्त के पश्चात घरों के सामने जलाएं दीपक, सजाएं दीपमाला, मनाये दीपोत्सव, प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत रामलला के नवनिर्मित मंदिर के दर्शन हेतु अनुकूल समय अनुसार पधारे अयोध्या करें सपरिवार दर्शन।