हरियाणा के नूह में खनन माफियाओं पर छापा मरने गए नूह के डीएसपी की डंफर से कुचलकर हत्या कर दी गई। पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है। डीएसपी इसी अक्टूबर में रिटायर होने वाले थे। उधर, पैगंबर पर विवादित टिप्पणी करने वाली पूर्व BJP प्रवक्ता नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। इस बीच BSF ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को पकड़ा है, जो नूपुर शर्मा को मारने के इरादे से बॉर्डर पार करके आया था।
न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के अन्य प्रमुख समाचार एक नजर में:
सुर्खियां
- महाराष्ट्र के सियासी संकट पर सुप्रीम कोर्ट में CJI एनवी रमना की बेंच सुनवाई करेगी।
- PM मोदी कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लेने जा रहे भारतीय खिलाड़ियों से बातचीत करेंगे।
- मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में ED शिवसेना सांसद संजय राउत से पूछताछ करेगी।
- श्रीलंका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होगा, इसके लिए संसद में सीक्रेट वोटिंग होगी।
- उद्योगपति ने 600 करोड़ की संपत्ति दान की, अपने पास सिर्फ घर रखा, 50 साल में बनाई थी प्रॉपर्टी।
- NEET की सीट 20 लाख में बिकी, CBI ने कहा- एग्जाम के लिए फर्जी कैंडिडेट को 5 लाख मिलते थे।
- चीन बॉर्डर पर एक मजदूर की मौत, 18 लापता, छुट्टी न मिलने से पैदल असम के लिए निकले थे।
- रेप से बचने के लिए छत से कूदी लड़की, भाई का रोना सुनकर लोगों ने बचाया, 5 आरोपी गिरफ्तार।
- NEET देने पहुंचीं लड़कियों के इनरवियर उतरवाए, ड्रेस कोड में ऐसा निर्देश नहीं; ये स्टाफ की गलती।
हरियाणा के नूह में अवैध खनन रोकने का प्रयास कर रहे डीएसपी को ट्रक से रौंदा, मौत; एक गिरफ्तार
गुरुग्राम। हरियाणा के नूंह जिले में अवैध पत्थर खनन की जांच कर रहे एक पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) को मंगलवार को उस समय एक ट्रक ने कुचल दिया, जब उन्होंने चालक को रुकने का इशारा किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।सुरेंद्र सिंह 3 महीने बाद रिटायर होने वाले थे। वे 1994 में हरियाणा पुलिस में ASI के पद पर भर्ती हुए थे। घटना के करीब 4 घंटे बाद आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इसमें एक आरोपी के पैर में गोली लगी। उसे अरेस्ट कर लिया गया है।
भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को मारने आया पाकिस्तानी गिरफ्तार
सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने राजस्थान में इंटरनेशनल बॉर्डर से एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा है। वह BJP की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को मारने के इरादे से आया था। श्रीगंगानगर SP आनंद शर्मा के मुताबिक, घुसपैठिए का नाम रिजवान अशरफ है। उसे 16-17 जुलाई की रात पकड़ा गया। उधर, सुप्रीम कोर्ट ने पैगंबर पर विवादित टिप्पणी मामले में नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी पर 10 अगस्त तक रोक लगा दी है।
उपराष्ट्रपति चुनाव: विपक्षी उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा ने नामांकन पत्र दाखिल किया
नई दिल्ली। उप राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की साझा उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा ने मंगलवार को राहुल गांधी और शरद पवार समेत कई प्रमुख विपक्षी नेताओं की मौजूदगी में नामांकन पत्र दाखिल किया।
नुपुर शर्मा पैगंबर विवाद: न्यायालय ने नुपुर शर्मा को दंडात्मक कार्रवाई से 10 अगस्त तक संरक्षण प्रदान किया
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा को पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी को लेकर कई राज्यों में उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकियों/शिकायतों के संबंध में 10 अगस्त तक गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण प्रदान कर दिया।
रुपया 80.05 के सर्वकालिक निचले स्तर को छूने के बाद छह पैसे के सुधार से 79.92 प्रति डॉलर पर
मुंबई। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया छह पैसे की तेजी के साथ 79.92 (अस्थायी) रुपये पर बंद हुआ। रुपया कारोबार के दौरान 80.05 रुपये प्रति डॉलर के अबतक के सबसे निचले स्तर तक चला गया था लेकिन बाद में घरेलू शेयर बाजार और क्षेत्रीय मुद्राओं में तेजी के साथ यह सुधरकर बंद हुआ। माना जा रहा है कि रिजर्व बैंक के ‘हस्तक्षेप’ से भी रुपये में सुधार आया है।
ईडी ने धन शोधन के आरोप में झारखंड के मुख्यमंत्री सोरेन के राजनीतिक सहयोगी को गिरफ्तार किया
रांची। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के राजनीतिक सहयोगी पंकज मिश्रा को उनके और अन्य के खिलाफ धन शोधन की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अध्यक्ष ने लोकसभा में राहुल शेवाले को शिवसेना नेता के रूप में मान्यता दी: एकनाथ शिंदे
नई दिल्ली। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद के निचले सदन में राहुल शेवाले को शिवसेना नेता के रूप में मान्यता दे दी है।
श्रीलंका में गंभीर संकट, चिंतित: जयशंकर ने सर्वदलीय बैठक में कहा
नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को सर्वदलीय बैठक में कहा कि श्रीलंका बहुत गंभीर संकट का सामना कर रहा है और स्वाभाविक रूप से भारत इससे काफी चिंतित है। उन्होंने साथ ही भारत में ऐसी कोई स्थिति उत्पन्न होने की आशंका संबंधी बयानों को सिरे से खारिज कर दिया।
सरकार ने एमएसपी की ‘कानूनी गारंटी’ के लिये समिति गठित करने का आश्वासन नहीं दिया : तोमर
नई दिल्ली। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को इस बात से इंकार किया कि सरकार ने संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) को दिसंबर 2021 में किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य की ‘कानूनी गारंटी’ प्रदान करने के लिए एक समिति गठित करने का आश्वासन दिया था ।
आतंकवाद के खिलाफ सरकार की ‘कतई बर्दाश्त नहीं करने’ की नीति, आतंकी हमले घटे : नित्यानंद राय
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मंगलवार को कहा कि सरकार की आतंकवाद के खिलाफ ‘कतई बर्दाश्त नहीं’ करने की नीति है तथा जम्मू कश्मीर में सुरक्षा की स्थिति में काफी सुधार हुआ है।
जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून लाने पर कोई विचार नहीं: सरकार
नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में जनसंख्या के मामले में भारत द्वारा अगले साल चीन को पीछे छोड़ देने का अनुमान व्यक्त किए जाने के कारण देश में इस मुद्दे को लेकर छिड़ी बहस के बीच मंगलवार को केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून लाने पर वह कोई विचार नहीं कर रही है।
लुलु मॉल में अनधिकृत रूप से नमाज पढ़ने के चार आरोपी गिरफ्तार किये गये
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस ने यहां लुलु मॉल में अनधिकृत रूप से नमाज पढ़ने के चार आरोपियों को मंगलवार सुबह गिरफ्तार किया , जबकि चार अन्य की तलाश की जा रही है ।
श्रीलंका में भारतीय अधिकारी घायल, उच्चायोग ने नागरिकों से हालात से अवगत रहने को कहा
कोलंबो। श्रीलंका में तैनात भारत सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी बेवजह किए गए हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए। भारतीय उच्चायोग ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उच्चायोग ने भारतीय नागरिकों से श्रीलंका में नवीनतम घटनाओं से अवगत रहने और उसके हिसाब से आवाजाही करने और अन्य गतिविधियों की योजनाएं बनाने के लिए कहा है।
अनीश भानवाला, रिद्धम सांगवान को चांगवन निशानेबाजी विश्व कप में कांस्य पदक
चांगवन। युवा निशानेबाजों अनीश भानवाला और रिद्धम सांगवान ने मंगलवार के यहां आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा का कांस्य पदक जीता।